- व्यापारियों ने पहनाई माला, चर्चा के दौरान अतिक्रमण न तोड़ने की करते रहे गुजारिश

- मेयर ने कहा कि खुद से तोड़ दो अतिक्रमण नहीं तो जेसीबी तोड़ेगी तो नुकसान होगा

BAREILLY:

मेयर उमेश गौतम के निर्देश पर शहर भर में पूरे जोर शोर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। अब तक सैकड़ों अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा चुका है। इस अभियान का खौफ व्यापारियों पर भी दिखाई दे रहा है। इंद्रा मार्केट और रोडवेज बस स्टैंड पर 50 दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया गया है, जिसे गिराने के लिए निशानदेही हो चुकी है। वेडनसडे को व्यापारियों के आमंत्रण पर मेयर खुद मौके पर पहुंचे और जांच की। यहां मेयर को देखते ही तमाम व्यापारी भी मौके पर एकजुट हो गए। मेयर को माला पहना कर स्वागत भी किया, लेकिन मेयर नहीं पसीजे और उन्होंने हर हाल में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।

मिली तो सिर्फ मोहलत

बता दें कि पुराने बस अड्डे के पास होटल के नीचे ऐसी 20 दुकानें निशाने पर हैं, जिन्होंने नाला के काफी बाहर तक कब्जा कर रखा है। जिसे हटाने के निर्देश जारी हुए हैं। मेयर जब मौके पर पहुंचे तो उनका माला पहनाकर स्वागत व्यापारियों ने किया। चर्चा के दौरान व्यापारियों ने कई बार मेयर से अतिक्रमण न तोड़ने की बात कही, लेकिन मेयर नहीं माने। मेयर का कहना था कि 'आज आप लोग खुद से ही अपने आप अतिक्रमण तोड़ दो नहीं तो कल नगर निगम की जेसीबी अतिक्रमण तोड़ देगी, जिससे आप लोगों का नुकसान भी हो सकता है। काफी देर चली वार्ता के बाद व्यापारियों को पांच दिन की मोहलत मिल गई। मेयर उमेश गौतम ने व्यापारियों से कहा है कि यदि पांच दिन में भी अतिक्रमण नहीं हटा तो वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।