जैकी चेन ने लिया सोशल मीडिया का सहारा
जैकी चेन बीते हफ्ते आमिर खान की फिल्म 'PK' के प्रीमियर पर चीन पहुंचे. यहां से शनिवार को उन्होंने अपनी मौत की अफवाह पर विराम लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि प्लेन से उतरते वक्त दो चौंकाने वाली खबरों को सुनकर वह बहुत ज्यादा हैरान हो गए. उन्होंने कहा कि वह अपने फैन्स और शुभचिंतकों को यह बताना चाहेंगे कि वह अभी भी जिंदा हैं. दूसरी यह कि Weibo पर उनके नाम से किसी घोटाले को लेकर विश्वास न करें. इसपर उनका कहना है कि यह उनका ऑफीशियल फेसबुक पेज है और किसी एक का सिर्फ एक ही ऑफीशियल Weibo पेज होता है. इस मैसेज के साथ उन्होंने अपने फैन्स और शुभचिंतकों को अपना ढेर सारा प्यार भी दिया है.


 

चेन और कान्स मार्केट ने मिलकर निकाला $165,000 का इनाम
गौरतलब है कि फिलहाल जैकी चेन 68 कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में व्यस्त हैं. सूत्रों के हवाले से खबर सुनने में आ रही है कि कान्स मार्केट और जैकी चेन ने मिलकर $165,000 का इनाम इस कान्स फेस्टिवल के तीसरे न्यू चाइनीज फिल्म टैलेंट्स फोरम में हिस्सा लेने वाले चाइनीज़ फिल्ममेकर्स के लिए रखा है. बताया जा रहा है कि इसके लिए पैसे चेन के खुद के प्रोजेक्ट के माध्यम से आएंगे. उनके इस नए प्रोजेक्ट का नाम है Young Filmmaker Development Fund. जानकारी है कि यह इस फोरम का यह तीसरा साल है और इस साल आठ नौजवान निर्देशकों को होस्ट किया जाएगा.

 

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk