इविलीक्स के ट्विटर अकाउंट ने एक इमेज पोस्ट की, जिसमें बैकग्राउंड में 3 फोन्स का रियर पार्ट दिख रहा है और एक फोन का फ्रंट पार्ट दिख रहा है. इमेज के साथ ''Almost here' लिखा गया है.

इस इमेज में अमेरिकिन टेलिकॉम कंपनी वेरिज़ोन का नाम दिख रहा है, जिससे लगता है कि यह वेरिज़ोन के साथ कॉन्ट्रैक्ट में आएगा. कंपनी ने मोटो एक्स को ग्लोबली लॉन्च नहीं किया था. लेकिन ऐसा लगता है कि मोटो जी को इंडिया के साथ कई कंट्रीज में लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि मोटोरोला ने एक ट्वीट में #MotoG के साथ एक ट्वीट की जिसमें कई कंट्रीज को ग्रीट करने के लिए कुछ वर्ड्स लिखे थे - hola, ola, g'day, hallo, bonjour, namastē, hello. इन वर्ड्स से संट्रीज को रिलेट करके ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है.

लीक्ड रिपोर्ट्स के एकार्डिंग इसमें 4.5 इंच का हाई डेफिनिशन डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल्स का रियर  कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा, 8 जीबी इनबिल्ट मेमोरी, ब्लूटूथ 4.0 और ऐंड्रॉइड 4.3 जेली बीन होगा. लीक्ड रिपोर्ट्स के एकार्डिंग बिना कॉन्ट्रैक्ट के इसका प्राइस 134.95 पाउंड्स होगा.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk