ऑन आफ करते:
स्मार्टफोन यूजर्स हर दिन पॉवर बटन का अनेक बार इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स कभी उससे पॉवर ऑन करते है और कभी पॉवर ऑफ करते हैं।

गिनती नहीं रहती:

पॉवर बटन को यूजर्स इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कि उन्हें याद ही नहीं रहता है कि उन्होंने एक दिन में उसका कितनी बार इस्तेमाल किया है।

जीरोे के अाकार में:
सभी स्मार्टफोन में पॉवर बटन जीरो के निशान में बना होता है। इनका लगभग साइज भी एक सा होता है।

पॉवर-बटन के इन निशान का मतलब नहीं जानते होंगे आप

खड़ी लाइन की डिजाइन:
यह खड़ी लाइन की डिजाइन में स्मार्टफोन के किनारे पर होता है।

वैज्ञानिक नियमों में:
वैज्ञानिक नियमों में जीरो का साइन बिजली बंद होने का प्रतीक माना जाता है।

बिजली की ओर इशारा:
वहीं टूटी सर्कल के भीतर खड़ी लाइन कम बिजली की ओर इशारा करती है।

स्टैंडबाई मोड का इंडीकेट:
पॉवर बटन स्मार्टफोन में बिजली कनेक्ट नहीं करता है। यह बस स्टैंडबाई मोड का इंडीकेट करता है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk