अनुमोदन के लिए डीएम के समक्ष पहुंचे सर्किट रेट

रजिस्ट्री विभाग ने किया आपत्तियों का निस्तारण

मेरठ: प्रस्तावित सर्किल रेट जारी होने के बाद आई आपत्तियों का निस्तारण कर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गौरव वर्मा ने डीएम जगत राज के समक्ष रख दी है।

आपत्तियों का संशोधन

एडीएम एफआर ने बताया कि प्रस्तावित सर्किल रेट के संबंध में आई करीब 20 शिकायतों का संशोधन कर दिया गया। सभी शिकायतकर्ताओं को बैठाकर उनकी आपत्ति पर सर्वे रिपोर्ट के साथ चर्चा की गई और सभी को संतुष्ट कर दिया गया। प्रस्तावित लिस्ट में फौरी संशोधन भी किया गया। संशोधित लिस्ट रजिस्ट्री विभाग द्वारा तैयार की गई है। डीएम के अनुमोदन के बाद एक अगस्त से नवीन सर्किल रेट प्रभावी हो जाएंगे।