PATNA: क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारतीय रेल के ए-क् और ए श्रेणी के स्टेशनों की साफ-सफाई को लेकर सूची जारी की थी। इसमें दानापुर मंडल के स्टेशनों सफाई में सुधार आया है। पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, ,बक्सर, आरा , पटना साहिब, दानापुर सहित कई स्टेशन शामिल है। दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा ने रैंकिंग को गंभीरता से लिया है। इसमें मंडल के क्0 ए-क् और ए श्रेणी के स्टेशनों की रैंकिंग में कमी आई है। ख्0क्म् में पटना जंक्शन की आल इंडिया रैंकिंग क्भ्ब् थी, जो ख्0क्7 में घटकर 9क् हो गई। इसी तरह इसकी जोनल रैंकिंग ख्0क्म् के भ्वें स्थान से घटकर तीसरे स्थान पर आ गयी। इसी तरह मंडल के अन्य स्टेशनों की रैंकिंग में सुधार हुआ है। वहीं देखा जाए तो मंडल के क्0 स्टेशनों में से 8 स्टेशनों की साफ-सफाई में सुधार हुआ है।

- क्भ् मिनट में दूर होगी शिकायत

पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर शिकायत निवारण प्रणाली विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें जो भी शिकायत आएगी, उसको क्भ् मिनट के अंदर हल करना है। इसको सख्ती से पालने करने को लेकर डीआरएम ने आदेश दिया है। वहीं, चिकित्सा विभाग के मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ। आरएन राय को साफ सफाई हेतु एक विस्तृत प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिया है, जिसके आधार पर ख्ब् घंटे स्टेशनों के साफ सफाई की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।