RANCHI : बच्चों व माताओं के टीकाकरण के लिए 'मिशन इंद्रधनुष' अभियान का रविवार को आगाज हुआ। गिरिडीह जिले में इस अभियान को शुरू करते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने पर्यवेक्षिका, एएनएम, और एमपीडब्ल्यू को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ सभी को मिले, इसके लिए उन्हें जिम्मेदारी निभानी होगी। मौके पर मिशन डायरेक्टर केएन झा ने कहा कि टीवी, हेपेटाइटिस, खसरा, जापानी इंसेफेलाइटिस पोलियो कलगटु, कुकुर खांसी, टेटनस और निमोनिया से बचाव के लिये मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण किया जा रहा है।

सेहत के लिए चीनी से रहें दूर

स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट के क्विट शुगर कैंपेन को लेकर पैनल डिस्कशन का आयोजन रविवार को किया गया। डीपीएस ग्रेटर में हुए इस डिस्कशन में बच्चों के पैरेंट्स को सलाह दी गई है कि वे कम से कम चीन का इस्तेमाल करें। ज्यादा चीनी लेने से इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है। मौके पर शुगर की वजह से होने वाली बीमारियों व उससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सुमित सेन ने कहा कि चीनी का लगातार सेवन हमारे शरीर को इतना सुस्त और बीमार कर देता है। मौके पर शिखा ने कहा कि अगर हमें बीमारियों दूर रहना है तो हमें जल्द से जल्द अपने खानपान से मीठा हटाना होगा। लबुल रॉय ने बताया कि गुड़ को अपने आहार में शामिल करें। स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट के कैंपेन को-आर्डिनेटर राजीव रंजन, मुख्य समन्वयक वर्षा दुबे भी इस मौके पर मौजूद थीं।