पूरा परिवार सो रहा था
पुलिस अधिकारियों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट आगरा के बालूगंज क्षेत्र में हुआ. यहां बालूगंज चौराहे के पास गली में सरदार मंजीत सिंह का होटल है. होटल के पीछे ही होटल मालिक का दो मंजिल का मकान भी है. इस मकान में उनके भाई बलजीत का भी परिवार रहता है. इस दौरान रोज की तरह ही पूरा परिवार सो रहा था. तभी देर रात अचानक से मकान की दूसरी मंजिल पर तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ. धमाका इतना तेज था कि उसकी धमक से होटल की खिड़की और दरवाजे टूट गए तथा आस-पास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं. विस्फोट के समय मंजीत सिंह का परिवार बाहर गया हुआ था. घटना के समय सिर्फ उनके भाई का परिवार ही मकान में मौजूद था. 

निक्की और सिमरन की मौत
धमाके की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गये. इस दौरान सूचना पाकर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. इस धमाके में बलजीत सिंह का परिवार बिखर गया. मलबे में दबने से गंभीर रुप से घायल बलजीत सिंह की पत्नी इन्द्रजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके अलावा उनकी बेटी नेहा, निक्की और सिमरन को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान चिकित्सकों ने निक्की और सिमरन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मकान में हुये धमाके के कारणों का पता लगा रही हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि विस्फोट सिलेंडर से हुआ है लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. 

पूरा परिवार सो रहा था
पुलिस अधिकारियों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट आगरा के बालूगंज क्षेत्र में हुआ. यहां बालूगंज चौराहे के पास गली में सरदार मंजीत सिंह का होटल है. होटल के पीछे ही होटल मालिक का दो मंजिल का मकान भी है. इस मकान में उनके भाई बलजीत का भी परिवार रहता है. इस दौरान रोज की तरह ही पूरा परिवार सो रहा था. तभी देर रात अचानक से मकान की दूसरी मंजिल पर तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ. धमाका इतना तेज था कि उसकी धमक से होटल की खिड़की और दरवाजे टूट गए तथा आस-पास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं. विस्फोट के समय मंजीत सिंह का परिवार बाहर गया हुआ था. घटना के समय सिर्फ उनके भाई का परिवार ही मकान में मौजूद था. 

 

निक्की और सिमरन की मौत
धमाके की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गये. इस दौरान सूचना पाकर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. इस धमाके में बलजीत सिंह का परिवार बिखर गया. मलबे में दबने से गंभीर रुप से घायल बलजीत सिंह की पत्नी इन्द्रजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके अलावा उनकी बेटी नेहा, निक्की और सिमरन को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान चिकित्सकों ने निक्की और सिमरन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मकान में हुये धमाके के कारणों का पता लगा रही हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि विस्फोट सिलेंडर से हुआ है लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk