1 . कराटे में छह डिग्री की ब्लैक बेल्ट
अक्षय कुमार को सबसे बड़े जापानी सम्मान 'कटाना' से नवाजा जा चुका है। इतना ही नहीं उनको Kuyukai Gōjū-ryū कराटे में छह डिग्री की ब्लैक बेल्ट भी मिली हुई है। कुल मिलाकर वह कराटे में ब्लैक बेल्ट, ताइक्वांडो और मुई-थाई के चैम्प हैं। ये तीनों ही मार्शल आर्ट्स के जबरदस्त फॉर्म्स हैं।

अक्षय की ये 5 खूबियां जो आप नहीं जानते होंगे
2 . ऐसा है इनका टफ डेली रूटीन
अक्षय अपने स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। वह न तो शराब पीते हैं और न ही स्मोकिंग करते हैं। इस तरह से वह बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर हैं। वह रोजाना सुबह 4 बजे ही उठ जाते हैं, उसके बाद वर्क आउट करते हैं और सेट पर सबसे पहले पहुंच जाते हैं।

अक्षय की ये 5 खूबियां जो आप नहीं जानते होंगे

3 . ऐसी समाज सेवा करते हैं अक्की
अक्षय कुमार ने पंजाबी भक्ति गीत 'निरगुन राख लिया...' गाया। इस एल्बम सॉन्ग से मिलने वाले पूरे प्रॉफिट को उन्होंने 11 जुलाई, 2006 में मुंबई में हुए ट्रेन ब्लास्ट के पीड़ितों को डोनेट कर दिया।  

4 . मिल चुका है ये सम्मान भी
उनसे जुड़ी ये बात काफी लोगों को चौंका देगी कि अक्षय को कनाडा के ओंटारियो में विंडसर विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी नवाजा जा चुका है। उनको ये सम्मान फिल्म इंडस्ट्री में इनके जबरदस्त काम और सामाज सेवा में योगदान के लिए दिया गया।

अक्षय की ये 5 खूबियां जो आप नहीं जानते होंगे
5 . बैंकॉक में ऐसे करना पड़ा गुजारा
अक्षय के पिता हरि ओम भाटिया एक मिलेट्री ऑफीसर थे। इन्होंने मार्शल आर्ट सीखने बैंकॉक जाने के लिए कॉलेज तक की पढ़ाई छोड़ दी। उसके बाद बैंकॉक में गुजारा करने के लिए इन्होंने बतौर वेटर और शेफ भी काम किया।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk