अचानक से आग लग गई

जानकारी के मुताबिक हेनान प्रांत पिंगदिंगशान शहर के लुशान काउंटी में स्थित निजी नर्सिंग होम संचालित हो रहा है. जहां पर वरिष्ठ एवं बुजुर्ग नागरिकों की देखरेख होती है. ऐसे में सोमवार शाम को वहां पर अचानक से आग लग गई. नर्सिंग होम में उठती लपटे देख पूरे इलाके में कोहराम मच गया. सूत्रों के मुताबिक नर्सिंग होम में उस समय करीब 45 से अधिक वरिष्ठ एवं बुजुर्ग नागरिक मौजूद थे. पूरे नर्सिंग होम में अफरातफरी मच गई. प्रशासन को सूचित करने के साथ ही स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए. आग इतनी भीषण थी कि करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद उस पर किसी तरह से काबू पाया जा सका.इस दौरान करीब 38 लोगों की मौत हो गई है. शव इस कदर जल गए हैं कि उनकी शिनाख्त भी ठीक से करना मुश्िकल हो गया है.

आग से 120 लोगों की मौत

इसके अलावा करीब आधादर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिससे उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन आग किन कारणों से लगी इसकी जांच कर रहा है. हालांकि अभी इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. गौरतलब है कि चीन में अभी हाल ही में फरवरी में गुआंगडोंग के वेयर हाउस में लगी इसी तरह की आग में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी. इसके पहले भी जून 2013 में जिलिन के पूर्वोत्तर प्रांत में एक पॉल्ट्री स्लॉटर हाउस में आग लगने से 120 लोगों की मौत हो गई थी. जिससे साफ है कि वहां पर अशिक्षित व अनट्रेंड कर्मचारियों के बिना जाने काम करने की वजह से अक्सर ऐसे हालात होते बन जाते हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk