एक मेटल स्पून था
जानकारी के मुताबिक पूर्वी चीन के यंग्ज़हौ में स्थित सुबै अस्पताल में 30 अगस्त को एक बड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया। यहां पर अस्पताल उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने डॉक्टरों से कहा कि उसके पेट में चम्मच है। उसने बताया कि वह चाऊमीन खाने की जल्दी में वह चम्मच खा गई। उसके इस दावे पर पहले तो कोई यकीन नहीं नहीं कर रहा था, लेकिन जब डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया था तो उनके होश उड़ गए। महिला के पेट में सच में एक मेटल स्पून था। उस चम्मच का साइज 6 इंच था। इसके बाद वहां पर डाक्टरों ने उसके ऑपरेशन की तैयारी की। महिला के ऑपरेशन में करीब 2 घंटे का समय लगा।

3 घंटे पेट में रहा

जिसके बाद डाक्टर्स ने उसके पेट से चम्मच को बाहर निकालने में सफलता पाई। इस संबंध में सुबै अस्पताल के चिकित्सक यिन जिआन का कहना है कि जब वांग सरनेम वाली 27 साल की महिला उनके अस्पताल में आई और पेट में चम्मच होने की बात कही तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ था, लेकिन जब उसका एक्सरे और पेट संबंधी दूसरी जांचे कराई गई तो यह सच निकला। इस दौरान यह चम्मच करीब 3 घंटे उसके पेट में रहा। ऐसे में तुरंत डॉक्टर्स के साथ बात करके उसके ऑपरेशन की तैयारी की गई। यह ऑपरेशन काफी डेंजरस था, क्योंकि चम्मच का साइज काफी बड़ा था।

पूरी तरह से फिट
इस दौरान डॉक्टर यिन जिआन का कहना है कि अब वह काफी रिलैक्स फील कर रहे हैं, क्योंकि इस ऑपरेशन को उन्होंन अच्छे से सफल बनाया। महिला वांग भी पूरी तरह से फिट है। हालांकि डाक्टर का यह भी कहना है कि यह केस उनके लिए कुछ खास यूनिक नहीं था, क्योंकि इसके पहले भी वह ऐसे केसेज हैंडल कर चुके है। अभी जून में एक छात्र ने आइस्क्रीम के साथ चम्मच निगल लिया था। इसके साथ ही मई में एक महिला ने कहा कि उसके गले में घेंघा हो गया, लेकिन बाद में पता चला कि उसके गले खाना बनाने वाली स्पैक्चुला फंसी थी।

Courtesy by Mail Online

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk