- सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर शहर में हेवी व्हीकल्स की नो इंट्री

- पुराना बस अड्डा से भी बसों का संचालन रहेगा बदला

BAREILLY: सावन माह में कांवडियों की सुरक्षा के लिए एक बार फिर से रूट डायवर्जन किया गया है। इस बाबत एसपी ट्रैफिक की ओर से जारी किए गए रूट प्लान में सिटी में हेवी व्हीकल्स की इंट्री पर पूरी तरह से अंकुश लगा रहेगा। साथ ही इस बाबत कोई हीलाहवाली पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि रूट डायवर्जन सैटरडे दोपहर चार बजे से सोमवार रात क्0 बजे तक रहेगा। साथ ही कांवडियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में चौपुला रोड पर फोर व्हीलर्स का इंट्री पर रोक लगा दी जाएगी।

रूट डायवर्जन के बाद रूट प्लान

सिटी से दिल्ली की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल्स शाहजहांपुर से कांठ, जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, उसावां, म्याऊ, दातागंज, बल्लि्या, देवचरा, भमोरा, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, बड़ा बाईपास, फरीदपुर होते हुए शाहजहांपुर के रास्ते जा सकेंगे। पुराना रोडवेज बस अड्डे से बसें अयूब खां चौराहा, चौकी चौराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, सैटेलाइट होकर जा सकेंगी। साथ ही चौपुला से चौकी चौराहा और मिनी बाईपास से चौपुला की ओर से बसों की इंट्री पर रोक रहेगी।