कूदने की घटना से हड़कंप मच गया
जानकारी के मुताबकि कल कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक युवक घुस गया. करीब शाम 5.30 बजे नशे की हालत में एक किशोर शेर के पिंजरे के पहले बने बफर जोन में घुस गया. इस दौरान वहां पर तैनात गार्ड की नजर उस पर पड़ गयी. जिस पर उसने शोर मचाया और स्टाफ को सूचित किया. इसके बाद दो अन्य गार्ड तथा स्टाफ की मदद से उसे किसी तरह बाहर निकाला गया. इस दौरान शेर के बाड़े में किशोर के कूदने की घटना से हड़कंप मच गया. उसे देखने के लिए चिड़ियाघर में भीड़ लग गई. हालांकि बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 17 वर्षीय राहुल पिता अशोक विनोदिया युवक शाम 5 बजे नाली के रास्ते चिड़ियाघर में घुसा. किशोर पूरी तरह से नशें में था.

रेलिंग कूदकर बफर जोन में पहुंचा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राहुल थोड़ी देर टहलने के बाद आकाश और मेघा (शेर) के पिंजरे की तरफ बढ़ा. दोनों शेर को देखते ही राहुल पिंजरे पर चढ़ने लगा. कुछ दर्शक चिल्लाए तो राहुल नीचे उतर गया. इसके बाद शाम 5.30 बजे गार्ड की नजरों से बचते हुए राहुल तीन फीट रेलिंग की रेलिंग कूदकर बफर जोन में पहुंच गया. यह जमीन से करीब 8 फीट गहरा है. गार्ड रामकिशन ने बताया कि राहुल के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. पूछने पर कुछ भी नहीं बता रहा था. उस समय दोनों शेर काफी दूर थे. जिससे उसे वहां से सुरक्षित निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस दौरान संयोगितागंज के थाना प्रभारी डीएस बेहल ने कहा कि युवक से पूछताछ की गई. उस पर आईपीसी की धारा 309 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.



कूदने की घटना से हड़कंप मचा
जानकारी के मुताबकि कल कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक युवक घुस गया. करीब शाम 5.30 बजे नशे की हालत में एक किशोर शेर के पिंजरे के पहले बने बफर जोन में घुस गया. इस दौरान वहां पर तैनात गार्ड की नजर उस पर पड़ गयी. जिस पर उसने शोर मचाया और स्टाफ को सूचित किया. इसके बाद दो अन्य गार्ड तथा स्टाफ की मदद से उसे किसी तरह बाहर निकाला गया. इस दौरान शेर के बाड़े में किशोर के कूदने की घटना से हड़कंप मच गया. उसे देखने के लिए चिड़ियाघर में भीड़ लग गई. हालांकि बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 17 वर्षीय राहुल पिता अशोक विनोदिया युवक शाम 5 बजे नाली के रास्ते चिड़ियाघर में घुसा. किशोर पूरी तरह से नशें में था.


रेलिंग कूदकर बफर जोन में पहुंचा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राहुल थोड़ी देर टहलने के बाद आकाश और मेघा (शेर) के पिंजरे की तरफ बढ़ा. दोनों शेर को देखते ही राहुल पिंजरे पर चढ़ने लगा. कुछ दर्शक चिल्लाए तो राहुल नीचे उतर गया. इसके बाद शाम 5.30 बजे गार्ड की नजरों से बचते हुए राहुल तीन फीट रेलिंग की रेलिंग कूदकर बफर जोन में पहुंच गया. यह जमीन से करीब 8 फीट गहरा है. गार्ड रामकिशन ने बताया कि राहुल के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. पूछने पर कुछ भी नहीं बता रहा था. उस समय दोनों शेर काफी दूर थे. जिससे उसे वहां से सुरक्षित निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस दौरान संयोगितागंज के थाना प्रभारी डीएस बेहल ने कहा कि युवक से पूछताछ की गई. उस पर आईपीसी की धारा 309 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

Hindi News from India News Desk

 

 

 

National News inextlive from India News Desk