कुपवाड़ा के ज़िलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। इसमें न्यूज़ ग्रुप चलाने वाले सभी एडमिनिस्ट्रेटर्स को दस दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा गया है।

दरअसल कश्मीर के अलावा देश के कई हिस्सों में अक्सर पत्रकार ख़बरें साझा करने के लिए ग्रुप बना लेते हैं, कई बार इसमें प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल कर लिया जाता है।

कश्मीर में कई न्यूज़ व्हाट्स ऐप ग्रुप हैं। इनमें ग्रेटर विज़न न्यूज़ ग्रुप, सिटी एफ़एम जेके नाइन, एनएनआई प्रमुख हैं।

व्हाट्स ऐप पर ख़बर देनी है,रजिस्ट्रेशन कराओ

ज़िलाधिकारी के आदेश के अनुसार कुपवाड़ा के अतिरिक्त सूचना अधिकारी इन ग्रुप्स पर नज़र रखेंगे और ज़िला अधिकारियों को सूचना देंगे।

ग्रुप में की जाने वाली किसी भी पोस्ट या कमेंट के लिए एडमिनिस्ट्रेटर को ज़िम्मेदार माना जाएगा।

इस आदेश में ज़िले में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि सरकार की नीतियों को लेकर कोई पोस्ट या टिप्पणी न करें। ऐसा करने पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

एसएसपी कुपवाड़ा, एसपी हंदवाड़ा और सभी तहसीलदारों को ऐसे सभी लोगों की सूची सबूत समेत देने को कहा गया है जो ज़िले में युवाओं को भड़काकर कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर रहे हैं।

व्हाट्स ऐप पर ख़बर देनी है,रजिस्ट्रेशन कराओ

हंदवाड़ा की घटना के बाद से ही कश्मीर पुलिस इन व्हाट्स ऐप ग्रुप को लेकर फ़िक्रमंद है।

उसका आरोप है कि कुछ व्हाट्स ऐप ग्रुप पर अफ़वाहें फैलाई गईं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk