चुनावी सभा को करना था संबोधित
दरअसल सिद्धू जम्मू के बोहर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, जहां उनके काफिले पर हमला हुआ. आपको बता दें कि शनिवार को पांचवें और आखिरी चरण का चुनाव होना है, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि सिद्धू के किसी बयान को लेकर अकाल तख्त ने नाराजगी जताई थी. इसके साथ ही समुदाय के कुछ लोग उनसे नाराज थे. इसी गुस्से के तहत लोगों ने उन उनके काफिले पर पथराव कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.

ड्राइवर हुआ जख्मी
बीजेपी प्रवक्ता एवं वॉर रूम प्रभारी अरूण गुप्ता ने कहा, 'वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है . ड्राइवर प्रवीण सिंह घटना में जख्मी हो गया और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है . सिद्धू इस घटना में बाल-बाल बचे.'  इसके अलावा हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार करार देते हुए गुप्ता ने कहा, 'हम इस हमले की निंदा करते हैं. यह कांग्रेस और उसके विधायक की हताशा है. वे न केवल इस विधानसभा क्षेत्र में, बल्कि पूरे राज्य में बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से हताश हैं.'

दूसरा हमला हुआ
इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में यह सिद्धू पर हुआ दूसरा हमला है . इस सीट से कांग्रेस नेता रमण भल्ला पार्टी उम्मीदवार हैं . भल्ला राज्य सरकार में मंत्री हैं .इससे पहले, कुछ लोगों ने दिगियाना इलाके में उस वक्त सिद्धू पर पत्थरबाजी की थी जब वह वहां एक रैली को संबोधित करने के बाद जम्मू लौट रहे थे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk