गले मिलकर पीठ थपथपाना

जब कोई दोस्त, कलीग और रिश्तेदार गले लगकर पीठ थपथपाता है तो वह एक अच्छे दोस्त होने का संदेश देता है। इससे पता चलता है कि वह हर वक्त आपके साथ है। वह हर दुख-सुख में आपके साथ एक मजबूती से खड़ा होने के लिए तैयार है।

छात्रा से गले मिलने पर छात्र को म‍िली इतनी बड़ी सजा,गले लगने के ये 5 तरीके बताते हैं बहुत कुछ

कंधे पर सिर रख गले मिलना

जब भी कोई कंधे पर सर रखकर गले लगता है तो इससे साफ होता है कि सामने वाला मिलकर काफी खुश है। वह आपके बेहद करीब और अपने लोगों में रहने की इच्छा रखता है। यह भी हो सकता है कि कि उसे इन कंधों की तलाश काफी समय से हो।

छात्रा से गले मिलने पर छात्र को म‍िली इतनी बड़ी सजा,गले लगने के ये 5 तरीके बताते हैं बहुत कुछ

गले मिलकर जल्दी न छोड़ना

जब भी कोई गले मिलते समय कसकर पकड़े और जल्दी न छोड़े तो इससे भावुकता साफ झलकती है। अक्सर ऐसी स्िथति काफी लंबे समय बाद मिलने पर होती है। इसका अर्थ होता है वह अपनी खुशी का इजहार करने के साथ ही धन्यवाद भी दे रहा है।

छात्रा से गले मिलने पर छात्र को म‍िली इतनी बड़ी सजा,गले लगने के ये 5 तरीके बताते हैं बहुत कुछ

नरमी से गले मिलना फॉर्मेल्टी

जब भी कोई बेहद नरमी से गले मिलता है तो साफ हो जाता है कि यह औपचारिकता में मिला जा रहा है। इसमें दोनों के शरीर का बहुत कम स्पर्श होता है। इस दौरान चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान होती है। ऑफिस आदि में यह चलन ज्यादा होता है।

छात्रा से गले मिलने पर छात्र को म‍िली इतनी बड़ी सजा,गले लगने के ये 5 तरीके बताते हैं बहुत कुछ

कोई खास दिलचस्पी नहीं होती

अक्सर देखा जाता है कि एक व्यक्ति तो काफी अच्छे से गले मिल रहा है। वहीं दूसरा व्यक्ति एक मूर्ति की तरह खड़ा होता और उसकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं होता है। इससे साफ है कि मूर्ति की तरह खड़े व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति में कोई रूचि नहीं है।

छात्रा से गले मिलने पर छात्र को म‍िली इतनी बड़ी सजा,गले लगने के ये 5 तरीके बताते हैं बहुत कुछSSP ऑफिस में अच्छे से ये काम संभाल रहा लंगूर, इस कंपनी में बकरियां भी अच्छी सैलरी में करती हैं नौकरी

National News inextlive from India News Desk