खिलाड़ी बढ़े हुए मनोबल के साथ

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो शीर्ष टीमों के रूप में देखा जाता है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में ये दोनों टीमें तीसरी बार रविवार को फाइनल में आमने-सामने होंगी. इनके आपसी रिकॉर्ड और फाइनल के रिकॉर्ड को देखते हुए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. वैसे आंकड़ों के लिहाज से मुंबई को पलड़ा थोड़ा भारी रहने की उम्मीद है.इनके बीच हुए पिछले दोनों मैचों में मुंबई ने जीत दर्ज की है, इस लिहाज से मुबंई के खिलाड़ी बढ़े हुए मनोबल के साथ मैच में उतरेंगे.

चेन्नई की टीम काफी कमजोर

इस संस्करण में मुंबई ने खराब शुरुआत से उबरकर खिताबी मैच तक का सफर तय किया है, इसके मद्देनजर भी उनके खिलाड़ियों के हौसले बढ़े हुए रहेंगे. दूसरी तरफ ब्रेंडन मॅक्कुलम के प्लेऑफ मैचों में अनुपस्थिति के कारण चेन्नई की टीम काफी कमजोर हो गई है.यदि आंकड़ों की बात करे तो आईपीएल में मुंबई और चेन्नई के बीच अभी तक 21 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें जीत-हार के लिहाज से मुंबई 11-10 से आगे है. यदि आईपीएल के इस संस्करण की बात की जाए तो ये दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी है और इसमें भी मुंबई जीत-हार के लिहाज से 2-1 से आगे है.

मॅक्कुलम-स्मिथ ने दिलाई जीत

इस संस्करण में इन दो दिग्गज टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत 17 अप्रैल को मुंबई में हुई थी, जहां, मुंबई ने किरोन पोलार्ड (64) और रोहित शर्मा (50) के अर्द्धशतकों की मदद से 7 विकेट पर 183 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. रोहित और पोलार्ड ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े. आशीष नेहरा ने 23 रनों पर 3 और ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट लिए.इसके जवाब में ब्रेंडन मॅक्कुलम (46) और ड्वेन स्मिथ (62) द्वारा दिलाई गई तूफानी शुरुआत के बल पर चेन्नई ने 16.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.मॅक्कुलम-स्मिथ ने पहले विकेट के लिए मात्र 7.2 ओवरों में 109 रन जोड़ते हुए जीत की नींव डाली थी.

टीम के अथक प्रयासों से जीता मुंबई

इसके बाद मुंबई की किस्मत बदली और उसने चेन्नई में 8 मई को हुए मुकाबले में सीएसके को 6 विकेट से हराकर बदला चुकाया. सीएसके इस मैच में 5 विकेट पर 158 रन ही बना पाया. कप्तान धोनी ने नाबाद 39 और पवन नेगी ने नाबाद 36 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. पार्थिव पटेल (45) और लेंडल सिमंस (38) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.इसके बाद अंबाती रायुडू (34*) और हार्दिक पांड्या (21*) ने जीत दिलाई.

मुंबई ने क्वालीफायर-1 में मारी बाजी

इसके बाद दोनों टीमों के बीच 19 मई को मुंबई में क्वालीफायर-1 में मुकाबला हुआ, जहां मुंबई ने 25 रनों से बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बनाई.मुंबई को ओपनर्स सिमंस (65) और पटेल (35) ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद पोलार्ड ने तेजी से 41 रन बनाए. ब्रावो ने 3 विकेट झटके. इसके जवाब में सीएसके की पारी 19 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई. फॉफ डू प्लेसिस ने 45 और सुरेश रैना ने 25 रन बनाए. मलिगा ने 23 रनों पर 3 विकेट झटके.विनय कुमार और हरभजन को 2 विकेट मिले.

फाइनल में स्थिति 1-1

ये दोनों टीमें तीसरी बार आईपीएल फाइनल में आमने-सामने होंगी. चेन्नई ने 2010 में तीसरे संस्करण के फाइनल में मुंबई को 22 रनों से हराया था. मुंबई ने 2013 के फाइनल में कोलकाता में चेन्नई को 23 रनों से हराकर तीन वर्ष पहले मिली हार का बदला चुकाया था.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk