घूस के पैसे बांटने को लेकर हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट
यूपी में मदमाशों और आम लोगों पुलिस द्वारा पीटने के मामले तो आपने पहले भी दुखे सुने होंगे लेकिन इस बार तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए और लातों घूंसों के साथ जमकर मारपीट की। जानकारी के मुताबिक इटौंजा थाने के करीब ओवरब्रिज के आसपास पटरी दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। बताया जाता है कि बीते बुधवार को इटौंजा थाने मे तैनात होमगार्ड अनुज कुमार सिंह ने इन पटरी दुकानदारों से वसूली कर ली। जब यह बात कॉन्सटेबल वीरेंद्र यादव को पता लगी तो वह होमगार्ड अनूप के पास जा पहुंचा और अपना हिस्सा मांगने लगा। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई और वे दोनों बीच सड़क ही एक दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें अलग किया। इस मारपीट का एक राहगीर ने वीडियो बना लिया।

 

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद ही हुई कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना की भनक अगले दिन तक सभी उच्चाधिकारियों को लग चुकी थी। लेकिन, विभाग की बदनामी के चलते इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, जब इस मारपीट का वीडियो रविवार को वायरल हुआ तो उच्च अणिकारी हरकत में आए और आरोपी कॉन्सटेबल वीरेंद्र यादव और होमगार्ड अनुज कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल आप इस वीडियो में यह देख सकते हैं इन पुलिसकर्मियों की सड़कछाप भिड़ंत।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk