एक भाग में भार अधिक हो गया

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यात्रियो से भरा जहाज इतालवी द्वीप लम्पेदूसा से तकरीबन 180 किमी दूरी पर डूबा हैं. इस दौरान जहाज पर करीब  700 से ज्यादा लोगों के सवार होने की खबरें आ रही हैं. हादसा कल शनिवार की रात को हुआ है. कहा जा रहा है कि जहाज के एक हिस्से में काफी लोग इकट्ठा हो गए. जिससे जहाज के एक भाग में भार अधिक हो गया है और जहाज पलट गया है. इस हादसे की जानकारी होते ही वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है. यात्रियों की तलाश में राहत कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. यात्रियों को बचाने की कोशिश में इटली के कोस्ट गार्ड्स और इटली नौसेना के जहाज समुद्र में उतारे गए हैं. जो कि यात्रियों की तलाश में जुटे हैं.

अधिकारिक पुष्टि नहीं की

सूत्रों के मुताबिक वहीं इस घटना में राहत कार्य के तहत अब तक करीब 25 से अधिक लोगो को सुरक्षित बचाने की खबर आ रही है. हालांकि अभी तक 700 से ज्यादा यात्रियों के मारे जाने की आशंका में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, इस घटना को लेकर माल्टा के पीएम जोसफ मस्कट काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्वीटर पर भी इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर 650 अप्रवासियों के डूबने की बात कही है. उनका कहना है कि यह एक बहुत बड़ी भीषण दुखद घटना है. बताते चलें कि इसी हफ्ते सैकड़ों यात्रियों से भरे जहाज के डूबने की यह दूसरी घटना है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk