एक माह में गुण्डा एक्ट के तहत 95 को जेल व 11644 को किया गया पाबंद

सिटी में चुनाव के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए 4504 असलहे हुए जमा

ALLAHABAD: नगर निगम चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पिछले एक माह में कई शातिरों को जेल भेजने के साथ कई को पाबंद किया है। चुनाव में लाईसेंसी असलहों का प्रदर्शन रोकने के लिए चार हजार से असलहे जमा कराए गए हैं। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है, जिससे मतदान शांतिपूर्ण हो सके।

ये किए गए बरामद

अवैध असलहा-47

अवैध कारतूस-104

अवैध विस्फोटक-24

अवैध शराब तस्कर-254

अवैध शराब बरामद-11145 लीटर

ये हुई कार्रवाई

151 के तहत कार्रवाई-983

पाबंद किया गया-11644

गुण्डा एक्ट के तहत चालान -95

गैर जमानतीय मुकदमों में गिरफ्तारी-18

विवेचनाओं का निस्तारण-1927

विभिन्न मुकदमों में वांछितों की गिरफ्तारी-188

अपराधियों की जमानत निरस्त-2

हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग-1961

असलहों की दुकानों की चेकिंग-30

शस्त्र धारकों की चेकिंग-984

जमा हुए शस्त्रों की संख्या-4504

असमाजिक तत्वों व गड़बड़ी फैलाने की दृष्टि से स्थलों की चेकिंग-590

सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती

सुपर जोन की संख्या-8

जोन की संख्या-13

सेक्टरों में विभाजित-81

सीओ की संख्या-15

थाना प्रभारी की संख्या-39

क्यूआरटी की संख्या-25

उड़न दस्ता की संख्या-14

अपर पुलिस अधीक्षक-7

निरीक्षक की संख्या-22

उपनिरीक्षक की संख्या-608

हेड कांस्टेबल की संख्या-305

आरक्षियों की संख्या-2408

होमगार्ड की संख्या-3603

पीएसी की संख्या-69

सीआरपीएफ-दो कम्पनी

आरएफ - एक कम्पनी