- आदर्श वाक्यों को किताबों में दफन करने के बजाय अमल में लाने का दिया संदेश

BAREILLY: श्रीमती संतोष कुमारी अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा रंग संगम समारोह के दूसरे दिन कोटदार की तन्वी नाट्य संस्था द्वारा प्ले 'एक और युगान्तर' का मंचन किया गया। प्ले रायटर और डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा ने वर्तमान पीढ़ी में युवा वर्ग के भटकाव को केंद्रित करते हुए दर्शकों को झकझोर दिया। प्ले में दिखाया गया कि आपा-धापी की दौड़ में समाज का हर वर्ग मानो एक रेस में शामिल है। रेस जीतने की भगदड़ में आचार विचार, संस्कृति, संस्कार जैसे शब्दों का कोई मोल नहीं रह गया है। समसामायिक घटनाओं के जरिए कथानक को जीवंत प्रस्तुत करने की सफल कोशिश की। प्ले के दौरान संस्था अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, निदेशिका अमिता अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार, हिमांशु व अन्य लोग मौजूद रहे।