फाइनल में जगह बनाई थी
बेहद रोचक फाइनल में यह अनुभवी निशानेबाज संधू विश्व के शीर्ष ट्रैप निशानेबाजों के बीच तीसरे स्थान पर रहे. अगले साल होने वाले रियो ओलम्पिक में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें पहला या दूसरा स्थान प्राप्त करना था, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे. संधू ने सेमीफाइनल में पुर्तगाल के जोआओ एजेवेडो को शूट-ऑफ में पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. निशानेबाज मानवजीत ने शूट आफ में 12 निशाने लगाकर सत्र के पहले विश्व कप की पुरूष ट्रैप स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने शूट आफ में पुर्तगाल के जाओ एजेवेदो हराकर जीत का परचम लहराया. इस दौरान इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय पृथ्वीराज तोंडईमान और जोरावर सिंह संधू क्रमश: 24वें और 149वें स्थान पर रहे. प्रतिस्पर्धा में पृथ्वीराज ने क्वालीफिकेशन के पहले पांच दौर के बाद 120 (25, 24, 25, 22, 24) का स्कोर बनाया जबकि जोरावर 117 (25, 24, 22, 23, 23) अंक जुटाने में कामयाब हुए.

तीनों भारतीयों का स्कोर 49 था
इस स्पर्धा में जहां संधू ने कांस्य पदक जीता वहीं इटली के मैसिमो फेब्रिजी ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पायी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के माइकल डायमंड ने रजत पदक हासिल किया. गौरतलब है कि मानवजीत क्वालीफिकेशन राउंड के बाद दूसरे स्थान पर थे. बीते सोमवार को पहले दो दौर के बाद तीनों भारतीयों का स्कोर 49 था. मानवजीत हालांकि कल तीन और दौर होने के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वह 123 (24, 25, 25, 24, 25) के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए. इस दौरान वह शीर्ष पर रहे डाइमंड से महज एक अंक ही पीछे रह गये थे जिन्होंने पांच क्वालीफिकेशन राउंड के बाद 124 का स्कोर बनाया.

Hindi News from Sports News Desk