दोपहर में पहुंची सुबह की प्रयागराज, कालका एक्सप्रेस रही कैंसिल, अन्य ट्रेनें भी लेट

ALLAHABAD: मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या पर संगम आने वाले स्थानार्थियों के लिए रेलवे द्वारा की गई तैयारियों पर कोहरा पानी फेर सकता है। कोहरे की वजह से ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। यही हाल रहा तो स्नान के लिए यात्रियों का समय से पहुंच पाना मुश्किल होगा।

तो और बदतर होंगे हालात

कोहरे व गलन भरी ठंड के कारण नई दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस व रीवां एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें छह से आठ घंटे लेट रहीं। जबकि संगम एक्सप्रेस 12 घंटे देर से इलाहाबाद पहुंची। शनिवार को कोहरे की वजह से हावड़ा से कालका जाने वाली कालका मेल कैंसिल कर दी गई। शनिवार को कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटा व पटना राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे लेट रही। पूर्वा-मगध एक्सप्रेस के साथ ही रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस भी घंटों लेट रही।

बाक्स

जरूरत पड़े तो लगाएं या हटा दें

घंटों लेट रहीं यह ट्रेनें

12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस 5.45 घंटे

12402 नई दिल्ली-अलीपुरद्वार मगध एक्सप्रेस 6.30 घंटे

12877 रांची नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस 8 घंटे

12398 महाबोधी एक्सप्रेस 16 घंटे

12306 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे

12323 हावड़ा-आनंद विहार विकली एक्सप्रेस 4 घंटे

12428 आनंद विहार-रीवां एक्सप्रेस 6 घंटे

12310 पटना राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे

12560 शिवगंगा एक्सप्रेस 9 घंटे

12303 पूर्वा एक्सप्रेस 15 घंटे

12382 पूर्वा एक्सप्रेस 11 घंटे

12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 7 घंटे

12401 मगध एक्सप्रेस 14 घंटे

12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 7 घंटे

12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 6 घंटे

12276 नई दिल्ली-इलाहाबाद दूरंतो एक्सप्रेस 6.15

14164 संगम एक्सप्रेस 12 घंटे

14512 नौचंदी एक्सप्रेस 8 घंटे