प्रयाग संगीत समिति में दिल्ली के कलाकारों ने युगल तरंग की प्रस्तुति से मोहा मन

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति व भारतीय सांस्कृतिक सम्बद्ध परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को समिति के सभागार में युगल तरंग का आयोजन किया गया। समिति के सचिव अरुण कुमार व कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया। दिल्ली से आए उस्ताद समीउल्ला खां ने देवी स्तुति कंचन सौतन खंजन से दृग की प्रस्तुति से अपने गायन का शुभारंभ किया तो राम यमन में छोटा ख्याल सांवरे बिना नाहीं मोहे चैन की प्रस्तुति से समां बांधा।

आमिर खां ने सारंगी के जरिए राम बिहाग बोल में मुश्किल तुशा मुश्किलात मेरी की मनमोहक प्रस्तुति की। उस्ताद सलमान खां ने जयपुर घराने की शुद्ध पखावज की प्रस्तुति की। समापन पर कलाकारों ने मिश्र यमन में चतुरंग की प्रस्तुति की। समिति पदाधिकारियों ने कलाकारों को नटराज की मूर्ति प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन अरुण कुमार जायसवाल का रहा।