आने वाले वक्त में आपके घर में शादी है जोर-शोर से तैयारी चल रही होगी। मेहमानों की लिस्ट से लेकर मंडप, पंडित सबका इंतजाम हो रहा होगा। हर संभव कोशिश होगी कि कुछ जरूरी न छूट जाए जिससे समारोह में किसी तरह की परेशानी हो। तो जरा हमारी बात पर गौर करिएगा सबकुछ के साथ वर-वधू का आधार कार्ड बनवा लें। वरना शादी तो हो जाएगी लेकिन इसे सरकारी मान्यता नहीं मिलेगी। हमारी बातों से चौंकिये मत। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी गर्वनमेंट ने सभी धर्मों में शादी के बाद मैरिज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है।

 

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

- शादी का रजिस्टे्रशन कराने के लिए आधार कार्ड जरूरी है

- पति-पत्नी का एक-एक पासपोर्ट साइज फोटो

- शादी के प्रमाण के तौर पर शादी का एक फोटोग्राफ

- दूल्हा और दुल्हन के जन्म का प्रमाणत्र

- शादी की तारीख, स्थान आदि का कोई प्रूफ 

- शादी का कार्ड अगर हो तो

 

सर्टिफिकेट एक लेकिन फायदे हैं अनेक

-मैरिज सर्टिफिकेट सरकारी दस्तावेज की तरह मान्य होगा।

-पासपोर्ट बनवाने या मैरिड प्रूफ तौर पर कर सकते हैं इस्तेमाल 

- विदेश यात्रा के दौरान या विदेश में बसने के लिए है बड़ा साक्ष्य।

- बैंक या किसी अन्य जगह सरनेम चेंज करवाने में ये होगा जरूरी।

- फैमिली डिस्प्यूट के केस में प्रमाण के तौर पर लगा सकते हैं।

- पहले से शादीशुदा होने पर दूसरी शादी करने या धोखा देने के दौरान होगा सबसे बड़ा प्रूफ

- सम्पत्ति बंटवारे के दौरान साक्ष्य के रुप में हो सकता है इस्तेमाल

(जैसा की जिला शासकीय अधिवक्ता अनिल सिंह ने बताया)

 

ना लीजिए टेंशन, बस 'दस’ में हो जाएगा रजिस्टे्रशन

 -दस रुपए की फीस देकर ऑनलाइन कर सकते हैं शादी का रजिस्टे्रशन का

-सरकार की ओर से अनिवार्य करने के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में शादी प्रमाणपत्र की पूछताछ बढ़ी 

प्रदेश सरकार ने मैरिज रजिस्ट्रेशन को हर किसी के लिए जरूरी कर दिया है। इसके बाद शादी करने वालों के लिए तो ये जरूरी हो चुका है जबकि पहले से शादीशुदा लोग भी एक तरह से अनिवार्य हो गया है। लेकिन बहुत से लोग ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि इसमें ज्यादा रुपये खर्च होंगे और झंझट भी बहुत होगा लेकिन ऐसा नहीं है। इस प्रॉसेस को पूरा करने के लिए आपको महज दस रुपये पे करने होंगे वो भी ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से। आपका प्रमाण पत्र तैयार होने के बाद मोबाइल नंबर पर मैसेज तो आयेगा ही साथ में दिए गए मेल आईडी पर डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा।

 

ऑनलाइन है पूरा प्रॉसेस

मैरिज रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन करा सकते हैं। इसके लिए दूल्हा-दूल्हन को रजिस्ट्री दफ्तर के चक्कर भी लगाने की जरूरत नहीं है।  पासपोर्ट दफ्तर की तरह उन्हें रजिस्ट्री दफ्तर से वेरीफिकेशन के लिए वक्त मिलता है। बस तय समय पर आपको रजिस्ट्रार के सामने पेश होना होगा। जिसके बाद आपको कुछ ही दिनों में विवाह प्रमाणपत्र मिल जाएगा।

करेंगे इस चायवाले के पास नौकरी? जो देता है सोने की अंगूठी और कराता है 5 स्टार होटल में डिनर

ऐसे करें आवेदन

- यूपी गर्वनमेंट की ऑनलाइन वेबसाइट http://igrsup।gov।in/igrsup/userMarriageRegistration लॉगइन करें। यहां मैरिज रजिस्ट्रेशन का एक लिंक मिलेगा।

- लिंक ओपन कर पति पत्नी दोनों को अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।

- ये एंटर करते ही ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिल जाएगा।

- ओटीपी डालने के बाद एक फॉर्म आयेगा जिसे भर दें।

- फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्री विभाग में आपको एक डेट और टाइम से अपॉइंटमेंट मिल जायेगी।

- तय समय पर निर्धारित डॉक्यूमेंट ले जाकर वहां प्रॉसेस पूरा करें और कुछ दिन में मैरिज सर्टिफिकेट आपको मिल जाएगा।


दूल्हे को अपनी शादी में लगाना पड़ा कार में धक्का

शादी का रजिस्ट्रेशन पहले से होता आ रहा है लेकिन अब सरकार ने इसे हर किसी के लिए अनिवार्य कर दिया है। मैरिज रजिस्ट्रेशन के बहुत से फायदे हैं लेकिन नई व्यवस्था में इसके लिए आधार जरूरी है। हर किसी को इसका लाभ लेना चाहिए। - योगेश्वर राम मिश्र, डीएम, वाराणसी

 

ये काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन देर आये दुरुस्त आये। इसका बहुत फायदा लोगों को मिलेगा। कानूनी अधिकार पाने के लिए अब पति-पत्नी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

- अनिल सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता, वाराणसी

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk