शांति और सुरक्षा को लेकर हम प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु में हो रहे डिफेंस एक्सपो 2018 में पहुंचे। इसके उद्धाटन के बाद उन्होंने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि देश में शांति और सुरक्षा को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं।

 

राष्ट्र शान्ति सेना में विशेष योगदान रहता

पीएम ने कहा कि भारत की खासियत है कि वह देशों को जीतने की बजाय, दिल जीतने की कोशिश में रहता है। यह भी सच है कि भारतीय सैनिकों का संयुक्त राष्ट्र शान्ति सेना में विशेष योगदान रहता है।

defence expo का आज pm ने क‍िया उद्धाटन दुन‍िया देख रही है भारत की ताकत,जानें इस डिफेंस एक्सपो में क्‍या है खास

विदेशी कंपनियों का भी स्वागत किया

पीएम इस रक्षा प्रदर्शन में शामिल विदेशी कंपनियों का भी स्वागत किया है। इसके साथ ही उनका कहना था कि घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रक्षा खरीद प्रक्रिया में विभिन्न विशेष प्रावधान शामिल किए हैं।

सेना को चिंतित होने की जरूरत नहीं

वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उपकरण और हथियारों की खरीद में कोष के लिए सेना को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सशस्त्र बलों के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं।

defence expo का आज pm ने क‍िया उद्धाटन दुन‍िया देख रही है भारत की ताकत,जानें इस डिफेंस एक्सपो में क्‍या है खास

45 से अधिक देशों ने यहां भाग लिया

चार दिनों तक तमिलाडु में चलने वाले इस डिफेंस एक्सपो इंडिया 2018 में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, अफगानिस्तान स्वीडन, फिनलैंड, इटली, जैसे करीब 45 से अधिक देशों ने यहां भाग लिया है।

समुद्र के किनारे चार दिन चलेगी प्रदर्शनी

समुद्र के किनारे हो रही इस रक्षा प्रदर्शनी के इस 10वें संस्करण में करीब 500 से अधिक भारतीय कंपनियां भाग ले रहीं है। वहीं इसमें 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल हो रही हैं।

defence expo का आज pm ने क‍िया उद्धाटन दुन‍िया देख रही है भारत की ताकत,जानें इस डिफेंस एक्सपो में क्‍या है खास

स्वदेशी उपकरण अपनी क्षमता दिखाएंगे

डीआरडीओ और उससे जुड़े करीब 40 से अधिक संस्थान इस प्रदर्शनी में अपनी क्षमता दिखाएंगे। स्वदेशी उपकरणों में इनमें तेजस, अर्जुन मार्क 2 टैंक, बंदूकें और मिसाइल शानदार प्रदर्शन करेंगे।

भारत निर्माण और निर्यात करने में सक्षम

यहां लाइव प्रदर्शन, फ्लाइंग डिस्प्ले के अलावा सेमिनार आदि आयोजित होंगे। इससे यह दिखाया जाएगा कि अब तक भारत दूसरे देशों से रक्षा उपकरणों का आयात करता रहा है वह निर्माण और निर्यात करने में सक्षम है।

defence expo का आज pm ने क‍िया उद्धाटन दुन‍िया देख रही है भारत की ताकत,जानें इस डिफेंस एक्सपो में क्‍या है खास

अलग से एक भारत पवेलियन बनाया गया

इस बार डिफेंस एक्सपो में अलग से एक भारत पवेलियन बनाया गया है। भारत रक्षा सिस्टम और उपकरणों के निर्यात में एक ब्रांड बनने की ओर अग्रसर है। यहां हथियारों की ताकत दिखाई देगी।

आम नागरिक भी देखेंगे जहाजों का प्रदर्शन

इस डिफेंस एक्सपो में 13 से 15 अप्रैल के बीच आम नागरिक भी भारतीय नौसेना के जहाजों का प्रदर्शन देख सकते हैं। चेन्नई बंदरगाह पर लोग सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे जहाजों को देख सकेंगे।

defence expo का आज pm ने क‍िया उद्धाटन दुन‍िया देख रही है भारत की ताकत,जानें इस डिफेंस एक्सपो में क्‍या है खास

(एजेंसी इनपुट सहित)

आज उपवास के दौरान PM मोदी करेंगे काम, पहले भी कर चुके हैं सद्भावना उपवास

विधान परिषद चुनाव में मायावती को अखिलेश का रिटर्न गिफ्ट, सपा की एक सीट पर आज नामांकन करेगा बीएसपी का उम्मीदवार

National News inextlive from India News Desk