एक क्लिक में मिलेगी पेमेंट डिटेल्स, वेबसाइट पर उपलब्ध हुई सुविधा

इनकम टैक्स की मिलेगी अपडेट, दाखिल कर सकेंगे आईटीआर

ALLAHABAD: मार्च आ गया है और टैक्स अदा करने वालों को आईटीआर की चिंता सताने लगी है। खासकर उनको जिन्हें टैक्स की डिटेल आसानी से उपलब्ध नही हो पाती है। हम बात कर रहे हैं पेंशनर्स की। साठ साल पार कर चुके पेंशनर्स के लिए इनकम टैक्स की डिटेल पता करना काफी मुश्किल होता है। इसके लिए उन्हे अब तक ट्रेजरी के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब यह जानकारी लेना बेहद आसान हो गया है। अब यह एक क्लिक पर उपलब्ध है।

ले लीजिए पूरी जानकारी

मार्च की नजदीकी को देखते हुए राज्य सरकार ने कोषवाणी वेबसाइट पर सुविधा की शुरुआत कर दी है।

वेबसाइट पर पेंशन पेमेंट डिटेल आप्शन में पूरी डिटेल मौजूद है।

इससे पता चल जाएगा कि इस साल इनकम टैक्स की क्या डिटेल होगी और कितना जमा कराना होगा

हर माह कितना पैसा खाते में आया यह भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है

हजारों पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

इस समय जिले में 42 हजार से अधिक पेंशनर्स मौजूद हैं

इनको ट्रेजरी से हर माह खाते में पेंशन की रकम प्रदान की जाती है

बड़ी संख्या में पेंशनर्स को हर साल इनकम टैक्स भी अदा करना पड़ता है

वृद्धों के लिए इनकम टैक्स की दर सरकार ने तीन लाख रुपए निर्धारित की है

इससे अधिक सालाना पेंशन पाने वालों को इनकम टैक्स भरना जरूरी है।

ऐसे पेंशनर्स को वेबवाइट पर पूरी डिटेल उपलब्ध है।

जो पेंशनर्स स्मार्ट फोन नही चलाते हैं वह परिवार के यंगस्टर्स की मदद से कोषवाणी वेबसाइट सर्च कर सकते हैं।

हमारे यहां रोजाना पेंशनर्स आकर अपनी पेमेंट डिटेल और टैक्स से संबंधित जानकारी मांगते हैं। मार्च करीब है और ऐसे में वह कोषवाणी वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे उनको बहुत अधिक लाभ होगा।

-अवनीश चंद्र द्विवेदी,

मुख्य कोषागार अधिकारी, इलाहाबाद