-सीमेंट व स्टील कारोबारी के आवास पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स अधिकारियों की जांच जारी

-लगातार 40 घंटे से छानबीन कर रहे हैं अधिकारी, बैंक लॉकर सीज

सीमेंट, स्टील और साल्वेंट कारोबारी वीके अग्रवाल गु्रप के आवास पर दूसरे दिन शनिवार को भी सघन जांच की गई। इनकम टैक्स के अधिकारी लगातार 40 घंटे से अधिक समय से खरीद-बिक्री के स्टॉक रजिस्टर, अभिलेखों, कंप्यूटर हार्डडिस्क, लैपटॉप, जमीन के खरीद-फरोख्त संग ही सीए के यहां से मिले दस्तावेजों की गहनता से छानबीन करते रहे। कारोबारी के सीए के महमूरगंज स्थित कार्यालयों में भी दस्तावेज खंगाले गए। इस कार्रवाई में करोड़ों के शेयर, जमीन-खरीद फरोख्त के दस्तावेज अफसरों के हाथ लगे हैं। दस्तावेजों में छेड़छाड़ और आयकर विवरणी में गोलमाल करने के मामले में इनकम टैक्स की टीम ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख स्टील, सीमेंट व साल्वेंट कारोबारी के 21 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इनमें बनारस के आठ ठिकाने, रामनगर, चुनार, बिहार, रांची, झारखंड, कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली में कंपनी के दफ्तर, फैक्ट्री परिसर शामिल हैं। अब तक की जांच में करीब एक करोड़ से अधिक कर चोरी का खुलासा हुआ है। इसमें नकदी व आभूषण भी हैं। कारोबारी के बैंक लॉकर को सीज कर दिया गया है।

भारी कर चोरी का हुआ खुलासा

प्रमुख सीमेंट, स्टील और साल्वेंट कारोबारी द्वारा शेल (कागजी) कंपनियां बनाकर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने की सूचना पर आयकर अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की। इसकी कमान आयकर अपर निदेशक (जांच) अभय ठाकुर संभाल रहे हैं। कारोबारी के 21 ठिकानों पर सुबह साढ़े सात बजे एक साथ छापेमारी की गई जिसमें जवाहर नगर और लंका स्थित आवास, कार्यालयों के अलावा रामनगर में सीमेंट, पैकेजिंग, चुनार में सीमेंट, स्टील, बिहार के भभुआ में ईको सीमेंट फैक्ट्री, रोजमेरी साल्वेंट प्राइवेट लि। फैक्ट्री, रांची में सीमेंट फैक्ट्री के अलावा कोलकाता, गुवाहाटी व दिल्ली स्थित कार्यालय शामिल हैं। टीम में इनकम टैक्स के उप निदेशक (जांच) डॉ। एके शुक्ला, संगीता यादव के अलावा आयकर इंस्पेक्टर अशोक यादव, महेंद्र सिंह, नवेंदु भट्टाचार्या, जीके बरुआ, राकेश कुमार, प्रवीण श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, गणेश लाल, पीके श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

एक नजर

-आयकर महानिदेशक (जांच) आशु जैन के निर्देश पर हुई जांच

-प्रारंभिक जांच में कई शेल कंपनियां बनाकर चोरी किया जा रहा था टैक्स

-कुल 21 ठिकानों पर की गई छापेमारी की कार्रवाई

-बनारस स्थित आवास पर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही जांच

-सभी दस्तावेजों को जा रहा है खंगाला

-सीमेंट, साल्वेंट, स्टील की कंपनी बनाकर टैक्स में की गई है करोड़ों की चोरी