- आरटीओ के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

- दफ्तर के परमिट रूम का ताला तोड़ कर खंगाले दस्तावेज

- आरटीओ के दो बाबू भी आए टीम के शिकंजे में

मेरठ। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को आरटीओ ममता शर्मा के कार्यालय व शास्त्रीनगर स्थित फ्लैट पर अचानक दबिश दी। इस दौरान आरटीओ के दो बाबुओं के घरों को भी टीम ने खंगाल मारा। छापेमारी को लेकर आरटीओ विभाग के साथ ही शहर में भी हडकंप मचा रहा। शाम तक आयकर विभाग के अधिकारी इन चारों स्थानो पर डेरा डालकर पूछताछ में जुटे रहे।

सुबह 8 बजे से एक्शन शुरु

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सुबह आठ बजे से एक्शन शुरु कर दिया था। करीब 22 गाडियों में आई टीमों ने टुकडियों ने आरटीओ ममता शर्मा के मेडिकल थाना क्षेत्र में अंसल कॉलोनी रोड स्थित क्लाउड 9 अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 603 में छापा मारा। इस दौरान आवास पर ताला लटका मिला। काफी देर तक इंतजार करने के बाद टीम ताला तोड़ कर दाखिल हुई और आवास को खंगालना शुरू कर दिया। जबकि एक टुकड़ी ने बाइपास स्थित सुशांत सिटी में पूर्व डीएम और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विमल शर्मा के मकान नंबर ई.195 पर छापा मारा गया। टीम ने मकान में मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए कई दस्तावेज कब्जे में लिए।

----------

दोपहर 1 बजे छापा

आयकर विभाग की दूसरी टीम ने दोपहर करीब 1 बजे आरटीओ कार्यालय में ताबड़तोड़ छापेमारी की। टीम ने परमिट विभाग के ताले तोड़कर दस्तावेजों समेत कई अलमारियां छानी। इस दौरान टीम ने कमरे में रखे सभी दस्तावेज भी खंगाले । इसकी फोटो और वीडियोग्राफी भी की। टीम ने रजिस्ट्रेशन विभाग को भी खंगाला। छापेमारी के दौरान आरटीओ कार्यालय में अफरातफरी मच गई। टीम ने कमरा बंद करके कई कर्मचारियों से पूछताछ भी की। करीब दो घंटे कार्यालय को खंगालने और पूछताछ करने के बाद टीम रवाना हो गई।

बाबुओं के घर भी छापा

आरटीओ के रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रभारी सुधीर सक्सेना के वैशाली कॉलोनी स्थित मकान नंबर बी। 20 पर सुबह आठ बजे ही टीम ने अचानक दबिश दे डाली। ऑफिस जाने के लिए तैयार होते हुए सुधीर सक्सेना को वहीं रोक लिया। टीम ने सुधीर सक्सेना से पूछताछ करते हुए उनके पूरे घर को भी खंगाला। आरटीओ के परमिट विभाग के प्रभारी और बाबू रामगोपाल के जाग्रति विहार स्थित घर पर भी छापा मारा गया।

------------

छुट्टी पर हैं आरटीओ

आरटीओ ममता शर्मा करीब 20 दिन से लीव लेकर कार्यालय से छुट्टी पर चल रही है। छापेमारी के दौरान उन्होंने खुद को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती होना बताया है।

हमारे पास 10 सर्च वारंट थे, जिसके आधार पर हमने छापेमारी की है। जो भी सामान मिला है उसकी लिस्ट बना ली गई है। ममता शर्मा घर पर नहीं मिली, कागजों की जांच करने के बाद आगे कारवाई की जाएगी

-योगेश नैय्यर

डिप्टी कमिश्नर, इनकम टैक्स