वार्नर के साथ-साथ रेनशॉ भी लौट गए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पुणे में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जो शायद क्रिकेट जगत में कभी नहीं हुआ। कल एक गेंद पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौटे। दरअयल हुआ यूं कि उमेश यादव की गेंद पर डेविड वार्नर बोल्ड हो गए और वह वापस जाने लगे। उनके पीछे-पीछे नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज मैट रेनशॉ भी पवेलियन जाने लगे। वार्नर के आउट होने पर बैटिंग के लिए आ रहे स्टीव स्मिथ ने रेनशॉ को रोककर पूछा कि वो खेल छोड़कर क्यों जा रहे। तब रेनशॉ ने उन्हें पेट खराब होने की बात बताई। इसके बाद अंपायर को सूचान देकर रेनशॉ दौड़कर ड्रेसिंग रूम की तरफ भाग गए।

ind vs aus टेस्‍ट के दौरान पहली बार 1 गेंद पर 2 बल्‍लेबाज लौटे पवेलियन

विकेट पर खड़े रहना मुश्किल था

रेनशॉ 36 रनों पर मैदान छोड़कर गए थे और वापस आकर उन्होंने 68 रनों का योगदान दिया था। रेनशॉ ने कहा, 'यह सब कुछ अचानक हुआ। शायद वॉर्नर के आउट होने से पांच-दस मिनट पहले। मैंने अंपायर रिचर्ड केटलबारो से पूछा कि भोजनकाल में कितना समय है। उन्होंने मुझसे कहा, आधा घंटा। मुझे परेशानी हो रही थी।'

ind vs aus टेस्‍ट के दौरान पहली बार 1 गेंद पर 2 बल्‍लेबाज लौटे पवेलियन

मैच के बाद रेनशॉ ने कहा, 'मेरे लिए विकेट पर खड़े रहना भी काफी मुश्किल था। मैं नियमों के बारे में नहीं जानता था। मैं नहीं जानता था कि जब पेट में मरोड़ उठ रही हो तो ऐसे में रिटायर हो सकते हैं या नहीं। इसलिए मैंने सोचा कि मैं भोजनकाल तक बल्लेबाजी कर लेता हूं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।'

ind vs aus टेस्‍ट के दौरान पहली बार 1 गेंद पर 2 बल्‍लेबाज लौटे पवेलियन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk