धोनी के अंदर है बिजली जैसी फुर्ती

तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को बारिश ने और ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना दिया। यह मैच 20 ओवर की जगह 8-8 ओवर का खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 68 रन का टारगेट दिया। जिसके जवाब में कीवी टीम निर्धारित ओवर में 61 रन ही बना सकी। कीवी पारी के दौरान मैच रोमांचक हो गया था। एक वक्त लग रहा था कि न्यूजीलैंड बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे लेकिन जब धोनी विकेटकीपिंग करते हैं तो अद्भुत स्टंपिंग और रन आउट देखने को मिलते हैं, यही कल हुआ। धोनी ने अहम मौके पर टॉम ब्रूस को रन आउट किया और कीवी टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

ind vs nz : पिछले 13 सालों से धोनी जो कर रहे हैं,वही कल किया और आगे भी करेंगे

धोनी ने दोहराया वही करिश्मा

धोनी ने हर बार की तरह इस मैच में भी अपनी सूझबूझ से मैच का रुख पलट दिया। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 18 रन की जरूरत थी। लेकिन जब कप्तानी एमएस धोनी के पास हो तो मुकाबला कड़ा हो जाता है। धोनी ने अपने प्लॉन के हिसाब से फील्डिंग लगाई और नतीजा भारत के पक्ष में रहा। इस मैच के बाद टि्वटर पर धोनी की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे। एक दिन पहले लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने धोनी की टी-20 टीम में जगह पर सवाल उठाए थे।

ind vs nz : पिछले 13 सालों से धोनी जो कर रहे हैं,वही कल किया और आगे भी करेंगे

ind vs nz : पिछले 13 सालों से धोनी जो कर रहे हैं,वही कल किया और आगे भी करेंगे

ind vs nz : पिछले 13 सालों से धोनी जो कर रहे हैं,वही कल किया और आगे भी करेंगे

ind vs nz : पिछले 13 सालों से धोनी जो कर रहे हैं,वही कल किया और आगे भी करेंगे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk