भारत को यहां नहीं मिली कभी हार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट हारने के बाद भारत के हाथों से सीरीज तो निकल गई। अब बस इज्जत बचाने के इरादे से कोहली एंड टीम तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी। यह मैच जोहिंसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा, जो आज तक भारत को फेवर करता आया है। जी हां अफ्रीकी धरती पर यही इकलौता मैदान है जहां भारत आज तक हारा नहीं। भारत ने यहां चार टेस्ट खेले हैं जिसमें एक में जीत मिली, जबकि तीन ड्रा रहे। ऐसे में मेजबान अफ्रीका को मौजूदा सीरीज में क्लीनस्वीप करना है तो पहले यहां का रिकॉर्ड देख लें।

12 साल पहले भारत ने द.अफ्रीका को जहां 84 रन पर ऑलआउट किया था,वहीं होगा तीसरा मैच

अफ्रीकी टीम ऑलआउट हो गई थी 84 रन पर

जोहिंसबर्ग में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट की जंग होती है, तो साल 2006 में खेला गया वो मैच जरूर याद आता है। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम अफ्रीकी दौरे पर गई थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट इसी मैदान पर खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की, जैसा कि अनुमान था कि भारत ज्यादा स्कोर नहीं खड़ा कर पाएगा। वही हुआ, भारत पहली पारी में सिर्फ 249 रन बना सका। ऐसे में अफ्रीकी टीम का मनोबल बढ़ गया। कप्तान ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में मेजबान टीम ने सोचा कि एक बड़ा स्कोर बनाकर भारत पर दबाव बनाएंगे लेकिन ऐसा हो न सका।

भारत-द.अफ्रीका टेस्ट मैच में हुई थी दो खिलाड़ियों की लड़ाई, सिर फोड़ने का बना लिया था मन

12 साल पहले भारत ने द.अफ्रीका को जहां 84 रन पर ऑलआउट किया था,वहीं होगा तीसरा मैच

अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टेक दिए घुटने

द.अफ्रीका जब बल्लेबाजी करने आई तो उनकी शुरुआत ही खराब हो गई। टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 5 रन पर पवेलियन लौट गए। उस वक्त भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की इंट्री हुई थी। श्रीसंत के पास पेस भी थी और स्विंग भी। बस यहीं अफ्रीकी बल्लेबाज चूक गए। उस वक्त टीम में अमला, स्मिथ, कैलिस और डिविलियर्स जैसे दिग्गज नाम थे लेकिन पूरी टीम 84 रन पर ढेर हो गई थी। श्रीसंत ने उस पारी में 5 विकेट झटके थे।

12 साल पहले भारत ने द.अफ्रीका को जहां 84 रन पर ऑलआउट किया था,वहीं होगा तीसरा मैच

भारत की पहली जीत

पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद अफ्रीकी टीम फिर मैच में वापस नहीं आ सकी। भारत ने दूसरी पारी में 236 रन बना दिए। इसके बाद अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 278 रन पर सिमट गई। और भारत यह मैच 123 रन से जीत गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk