(1) Amitabh Bachchan :- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जितनी तारीफ की जाए कम ही है। भारत को सम्मान देने में वह कभी नहीं पीछे रहे। ऐसा ही एक मामला है 2012 का। उस साल लंदन में समर ओलंपिक का आयोजन किया गया था और इस स्टार ने ओलंपिक टॉर्च लेकर भारत और सवा सौ करोड भारतीयों को गौरवान्िवत कर दिया।

independence day special : इन 5 बॉलीवुड स्‍टार्स की वजह से हर भारतीय कहता है 'सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍तां हमारा'

(2) Irrfan Khan :- फिल्म जगत के बेहद ही संजीदा एक्टर कहे जाने वाले इरफान खान की प्रतिभा को हम सभी जानते हैं। बॉलीवुड में तो वह पॉपुलर हैं ही, साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम करके उन्होंने भारत का नाम रौशन किया है। फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में लीड रोल निभाकर इरफान ने अपने टैलेंट का लोहा तो मनवाया, साथ में देश को भी सम्मान दिलाने का अवसर प्रदान किया। आपको बता दें कि जुरासिक सीरीज की पहली फिल्म देखने के लिए इरफान के पास पैसे नहीं थे लेकिन आज वही स्टार उसके फोर्थ पार्ट में लीड रोल प्ले कर रहा है।

independence day special : इन 5 बॉलीवुड स्‍टार्स की वजह से हर भारतीय कहता है 'सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍तां हमारा'

(3) Priyanka Chopra :- ऐसा पहली बार हुआ, जब एक इंडियन एक्ट्रेस को अमेरिकन टीवी शो में काम करने का मौका मिला। बताते चलें कि अमेरिका के सबसे पॉपुलर टीवी शो 'क्वांटिको' में प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यानी कि इरफान खान के बाद एक बाद फिर प्रियंका ने विदेश में भारत को सम्मान दिलाया।

independence day special : इन 5 बॉलीवुड स्‍टार्स की वजह से हर भारतीय कहता है 'सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍तां हमारा'

(4) The Cast And Crew Of Pk :- आमिर खान स्टारर फिल्म 'पीके' आप सभी को याद होगी। पहले यह फिल्म विवादों में आई और रिलीज के बाद यह दर्शकों को इतनी पसंद आई कि कमाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए। बॉलीवुड में तो फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की है, साथ ही विदेशों में भी यह काफी पॉपुलर हुई। चाइनीज बॉक्स ऑफिस में 'पीके' ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था, ऐसा पहला मौका था जब किसी भारतीय फिल्म ने विदेश में 100 करोड़ की कमाई की हो।

independence day special : इन 5 बॉलीवुड स्‍टार्स की वजह से हर भारतीय कहता है 'सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍तां हमारा'

(5) Aishwarya Rai :- ऐश्वर्या राय बच्चन पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्हें फ्रांस में आयोजित होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी मेंबर बनने का मौका मिला। गौरतलब है कि ऐश्वर्या पिछले 14 सालों से लगातार कांस का हिस्सा रही हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk