जीतने को बेकरार

भारत ने इस टूर्नामेंट के प्रारंभिक मैच में मेजबान बांग्लादेश को 45 रनों से हराकर जीत का क्रम शुरू किया था। उसने इसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान और यूएई को हराया है। टीम के खिलाड़ी जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवराज रन बटोर रहे हैं तो गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह सफलता बटोर रहे हैं। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, इसके चलते घरेलू टीम के हौंसले भी बुलंद होंगे। टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है और घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार खिताब जीतने को बेकरार रहेगी। अल अमीन हुसैन उम्दा गेंदबाजी कर रहे हैं और कप्तान मशरफे मुर्तजा बल्लेबाजों से अच्छे स्कोर की उम्मीद करेंगे। ऑलराउंडर शकीब अल हसन की जांघ की चोट ने बांग्लादेश टीम प्रबंधन को चिंतित कर दिया है।

पहली टीम बनेगी

इसके पीछे माना जा रहा है कि 5 बार अब तक भारत और श्रीलंका की टीमें एशिया कप जीत चुकी हैं। भारतीय टीम अगर रविवार को जीत जाती है तो वह छह बार यह खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक तीन टी-20 मैच खेले गए हैं और तीनों ही भारत ने जीते हैं। वहीं 12वीं बार एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले खेले गए 11 मैचों में से भारत ने दस और बांग्लादेश ने एक में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 10 टी-20 मैच टीम इंडिया ने इस वर्ष अब तक खेले इतने मैचों में से नौ जीते जबकि एक हारा है। इतना ही नहीं 7 सर्वाधिक विकेट भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने अब तक खेले गए चार मैचों में चटकाए हैं। साथ ही 10 सर्वाधिक विकेट बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन ने इतने विकेट झटके हैं। इसके अलावा 137 सर्वाधिक रन भारत की ओर से रोहित शर्मा ने अब तक बनाए हैं।

ये होंगे खिलाड़ी

वहीं आज इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरेंगे। वहीं मेजबान कर रही बांग्लादेश की टीम में तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, शकीब अल हसन, महमदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अल-अमीन हुसैन, तस्कीन अहमद, मोहम्मद मिथुन/नासिर हुसैन, अराफात सनी और अबु हैदर शामिल होंगे।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk