चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा की दो लाजवाब पारियों ने रविवार को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आए 20 हजार से भी ज्यादा दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों की पारियां वैसे धीमी थीं, लेकिन दर्शकों को जिस बात का इंतजार था, वह पहले तो 188.1 ओवर में पूरा हुआ, फिर 20 गेंदों के बाद दूसरी हसरत भी पूरी हो गई। पहले मैक्सवेल की गेंद पर जैसे ही साहा ने एक रन लिया, वैसे ही दर्शक झूम उठे। लोग उत्साहित थे, जबर्दस्त शोर के बीच साहा ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसी बीच कप्तान कोहली ने ड्रेसिंग रूम से ही बायां हाथ उठाकर साहा की इस जबर्दस्त इनिंग को चीयर किया। मीडिया सेंटर में मौजूद एक्सप‌र्ट्स इस बात की चर्चा करते नजर आए कि शायद कोहली अब भी दाएं कंधे में दर्द महसूस कर रहे हैं। इसके बाद 192वें ओवर की तीसरी गेंद ल्योन ने फेंकी, जिस पर पुजारा ने एक रन लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। तब मैदान में चारों ओर इतनी शोर होने लगी कि करीब बैठे लोग भी एक-दूसरे की बात नहीं सुन पा रहे थे।