भारत ने 1-0 से हराया पाकिस्तान को

भारत ने पाकिस्तान के साथ तीन फुटबॉल मैचों की सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. इस मैच में इंडियन स्ट्राइकर रॉबिन सिंह ने मैच के फर्स्ट हाफ के 44वें मिनट में पाकिस्तान के खिलाफ गोल किया. इस गोल में इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने रॉबिन सिंह की मदद की और पाकिस्तान को गोल करके चौंका दिया. यह गोल सुनील छेत्री ने किया लेकिन मैच कमिश्नर ने गोल रॉबिन सिंह के खाते में डाल दिया. दरअसल लालरिंडिका राल्टे की कॉर्नर किक पर रॉबिन सिंह का फ्लिक बार टकरा गया.

रॉबिन सिंह को मिला येलो कार्ड

रॉबिन सिंह को मैच के 69वें मिनट पर येलो कार्ड देना पड़ना. इससे भारत को केवल दस प्लेयर्स के साथ बाकि मैच खेलना पड़ा. हालांकि इसके बाबजूद इंडियन प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाडि़यों को गोल करने का मौका नही दिया.

सीटी बजने से ठीक पहले हुआ गोल

इंडियन फुटबॉल टीम के कोच विम कोवरमैंस ने कहा कि जब लग रहा था कि मैच का फर्स्ट हाफ बिना गोल के खत्म होगा तभी इंडिया ने एक गोल कर दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह यह देखना चाहते थे कि इंडियन टीम कैसा खेल खेलती है.

पाकिस्तान ने भी दिखाया जोरदार खेल

पाकिस्तानी टीम ने भी इस मैच में जोरदार दमखम का परिचय दिया. दरअसल इंडियन टीम को मैच के 29वें मिनट में भी गोल करने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी साकिब हनीफ ने राल्टे, रॉबिन और छेत्री द्वारा लगाया गया शॉट डाइव लगाकर रोक दिया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने मैच में बराबरी की जोरदार कोशिश की लेकिन इंडियन गोलकीपर ने एक भी गोल नही होने दिया.

Hindi News from Football News Desk

inextlive from News Desk