चौंकाने वाले डायरेक्ट थ्रो से मेंडिस को किया रनआउट
श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत द्वारा बनाए 487 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 23 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रीलंका की हालत को सुधारने के लिए कुसल मेंडिस और श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल क्रीज पर जमे थे। जैसे ही श्रीलंका का स्कोर 38 रन पहुंचा तभी मोहम्मद शमी की गेंद पर दिलीप चंडीमल ने मिडऑन पर शॉट खेला। गेंद को पकड़ने के लिए अश्विन बहुत जोर से लपके और डाइव मारकर उन्होंने गेंद पकड़ कर मोहम्मद शमी की ओर से फेंकी। लेकिन मोहम्मद शमी शायद उतने अलर्ट नहीं थे तभी गेंद उनके हाथ से छूट गई। श्रीलंका को लगा कि उनका रन आउट बन गया लेकिन मोहम्मद शमी के पीछे खड़े कुलदीप यादव ने गेंद को पकड़ने में जरा भी देर नहीं लगाई। फिर क्या था उन्होंने मेंडिस को रन आउट करने के लिए 10 फीट से भी ज्यादा दूरी से ऐसा सीधा थ्रो फेंका कि विकेट की सारी गलियां हवा में उड़ गईं। और इस तरह कुलदीप ने श्रीलंका टीम के दमदार खिलाड़ी कुसल मेंडिस को सस्ते में निपटा दिया। आप खुद देखिए यह नजारा इस वीडियो में।

 

 

 

दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्लेबाजों की हालत खराब

मैदान पर हर कोई देखता रह गया
कुलदीप द्वारा लिए गए इस शानदार विकेट के पहले श्रीलंकाई कप्तान चंडीमल ने जैसे ही देखा कि अश्विन गेंद पकड़ चुके हैं। वैसे ही उन्होंने आधी पिच तक दौड़ चुके मेंडिस को चिल्ला कर आवाज दी और रुकने को कहा। फिर भी मेंडिस नहीं रुके इसके तुरंत बाद जब शमी के हाथ से गेंद छूटी तो वह काफी निराश दिख रहे थे, लेकिन बैकअप में खड़े कुलदीप यादव ने कोई गलती ना करते हुए श्रीलंका ही नहीं भारतीय टीम को भी इस शानदार रनआउट से चौंका दिया।

कुलदीप यादव ने किया ऐसा शानदार रन आउट,जो भारत की जीत पर है भारी

 

एक मैच 19 विकेट - एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

अब जबकि टीम इंडिया ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका का 1 ईनिंग और 171 रनों से हरा कर सीरीज जीत ली है, तब भी कुलदीप द्वारा किए गए इस दमदार रनआउट को भूला नहीं जा सकता।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk