आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर ये टीम

इससे पहले टीम इंडिया 112 प्वॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड के पीछे चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब दूसरे स्थान पर काबिज़ आस्ट्रेलिया 118 प्वॉइंट्स से सिर्फ एक प्वॉइंट पीछे है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की नजरें पहले स्थान पर होंगी। साउथ अफ्रीका 119 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर थी। अब उसे 4 प्वॉइंट्स का फायदा हुआ है। उन्होंने पहले स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। सबसे बड़ा नुकसान वेस्टइंडीज को हुआ है और 4 प्वॉइंट्स के नुकसान से वो अब 79 प्वॉइंट्स पर पहुंच गई है।

वेस्टइंडीज को लेना होगा क्वालीफाइंट टूर्नामेंट में हिस्सा

वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल रही है और उनके 2019 वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं। 30 सितंबर, 2017 को मेजबान इंग्लैंड के साथ रैंकिंग में जो भी टीम टॉप-8 में रहेंगी, वो वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी और इस तरह दो बार की वल्र्ड चैंपियन टीम का सीधे क्वालीफाई करना संभव नहीं है और उन्हें 2018 में एसोसिएट टीमों के साथ होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा।

वनडे टीम रैंकिंग

टीम    प्वॉइंट्स

साउथ अफ्रीका    123

आस्ट्रेलिया    118

इंडिया     117

न्यूजीलैंड    115

इंग्लैंड    109

श्रीलंका    93

बांग्लादेश    91

पाकिस्तान    88

वेस्टइंडीज    79

अफगानिस्तान     52

जिंबॉब्वे     46

आयरलैंड    43

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk