कुछ ऐसी है जानकारी
जानकारी है कि यह पूरी दुनिया के लिए ऐसा पहला मौका है जब किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. इनका नाम है मानबी बंदोपाध्याय. मानबी को पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर महिला कॉलेज की प्रधानाध्यापिका बनाया गया है. अभी फिलहाल वह 9 जून से अपना कार्यभार संभालेंगी. बताते चलें कि अभी मानबी विवेकानंद महाविद्यालय में असोसिएट प्रफेसर के पद पर हैं.

क्या कहना है शिक्षा मंत्री का
इस पूरे मामले को लेकर राज्य की शिक्षा मंत्री प्रथा चटर्जी कहती हैं कि कॉलेज सर्विस कमिशन की ओर से यह फैसला लिया गया है. उन्होंने उनके इस फैसले में किसी भी तरह की कोई दखलअंदाजी नहीं की है. उनका कहना है कि वे उनके खुले विचारों को बहुत अच्छे से जानते हैं. वह फिलहाल इस फैसले से बेहद खुश हैं.  वहीं दूसरी ओर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन व तकनीकी शिक्षा मंत्री उज्जवल विश्वास कहते हैं कि उन्हें एक ऐसे शख्स की बहुत ज्यादा जरूरत थी, जो कॉलेज की हर व्यवस्था को बिल्कुल सही ढंग से संभाल सके.

कुछ ऐसी है कॉलेज के छात्रों और प्रोफेसर्स की राय
बताया जा रहा है कि मंगलवार को मानबी कॉलेज भी पहुंची. उस समय उनके साथ उनका गोद लिया बेटा देवाशीष व एक ट्रांसजेंडर दोस्त ज्योति सामंता भी थीं. अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर मानवी कहती हैं कि वह इस जिम्मेदारी को पाकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. सिर्फ मानबी ही नहीं उनके सहकर्मी व कॉलेज के स्टूडेंट्स भी कॉलेज को लेकर इस फैसले से बहुत ज्यादा खुश हैं. ऐसे में कॉलेज की ही भूगोल प्रोफेसर जयश्री मंडल का कहना है कि उन्होंने खुद अपने जीवन में बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है. ऐसे में उनके कॉलेज की ये नई प्रिंसिपल बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. जयश्री का ऐसा मानना है कि उनके मार्गदर्शन में कॉलेज व छात्र अब खूब तरक्की करने वाले हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk