इसरो ने अपने सबसे भारी और शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 के जरिए भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-19 का सोमवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सफल प्रक्षेपण किया। इसरो द्वारा निर्मित जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट 640 टन वजनी है, जिसकी क्षमता चार टन के उपग्रह को ले जाने की है। इस रॉकेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके मुख्य और सबसे बड़े क्रायोजेनिक इंजन को इसरो के वैज्ञानिकों ने भारत में ही विकसित किया है। इससे आने वाले कुछ सालों में भारत में हाई स्पीड इंटरनेट की शुरुआत होगी।

भारत का बाहुबली रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 हुआ लॉन्च,हाईस्पीड इंटरनेट का रास्‍ता साफ

 

देश को होंगे ये फायदे
जीसैट-19 देश में तैयार सबसे वजनी सैटेलाइट है।  इसमें मॉडर्न प्लेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह हीट पाइप, फाइबर ऑप्टिक जायरो, माइक्रो-मेकैनिकल सिस्टम्स एक्सीलेरोमीटर, केयू-बैंड टीटीसी ट्रांसपॉन्डर और लीथियम आयन बैटरी से लैस है। कुछ साल में देश में इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी। सबसे तेज लाइव स्ट्रीमिंग मिलेगी। जहां फाइबर ऑप्टिकल नेटवर्क नहीं है, वहां फायदा होगा।

भारत का बाहुबली रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 हुआ लॉन्च,हाईस्पीड इंटरनेट का रास्‍ता साफ

 

मानव मिशन के लिए अहम है मार्क-3
जीएसएलवी मार्क 3 की पहली उड़ान कामयाबी होने से स्पेस में इंसान को भेजने का भारत का सपना जल्द पूरा हो सकता है। इसरो का यह जम्बो रॉकेट इंसानों को स्पेस में लेकर जाने की कैपेसिटी रखता है। यही नहीं, इस रॉकेट के विकास से फ्रांसीसी रॉकेट एरियन पर इसरो की निर्भरता खत्म होगी और स्पेस प्रोग्राम्स में न सिर्फ भारत आत्मनिर्भर हो जाएगा। बल्कि, अरबों डॉलर के ग्लोबल सैटेलाइट लॉन्चिंग बिजनेस में धाक बढ़ेगी। 

चाइना में शुरु हुई अनोखी ट्रेन, जो बिना ट्रैक के सड़कों पर दौड़ती है

 

जीएसएलवी मार्क-3 की खासियत

ø रॉकेट की ऊंचाई 43.43 मीटर है।

ø जीएसएलवी का व्यास 4 मीटर है।

ø इसका वजन 200 हाथियों के बराबर है।

ø इसकी अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपए है।  

 

अब इंडिया में भी गली गली होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

 

किसने क्या कहा?

इसरो की इस उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है। यह एक ऐतिहासिक कदम है. इसरो को बहुत-बहुत बधाई। - प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति

 

इसरों के वैज्ञानिकों को बधाई. जीएसएलवी मार्क-3 की सफल लॉन्चिंग के साथ भारत इस दिशा में अग्रणी पंक्ति में शामिल हो जाएगा। - नरेंद्र मोदी, पीएम


National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk