कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं की समीक्षा हुई
नई दिल्ली(प्रेट्र)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा से आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया। इस दौरान रक्षा, संपर्क के अलावा व्यापार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने का एक दूसरे से वादा किया। इतना ही नहीं दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत और नेपाल के बीच एक नई रेल लाइन को बनाने वाले समझौते पर अपनी सहमति दे दी है। इसके अलावा इस मुलाकात में कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस खास मौके पर दोनों देशों के प्रधामंत्रियों ने ज्वाइंट प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित भी किया।

रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम नेपाल के साथ जलमार्ग और रेलवे में सुधार करेंगे। दोनों देश काठमांडू को भारत से जोड़ने के लिए एक नई रेलवे लाइन बिछाने पर सहमत हुए। इसके अलावा भारत और नेपाल रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भी काम करेंगे। वे अपनी खुली सीमाओं का दुरुपयोग रोकने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का कहना है कि दोनों देश पड़ोसी हैं। ऐसे में वह भी 21 वीं सदी की हकीकतों के अनुरूप दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भारत आए हैं। बतादें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली कल शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। फरवरी में सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य खरीद, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने को भारत खरीदेगा 110 लड़ाकू विमान

काले हिरण शिकार मामले में सलमान को हुई थी 5 साल की सजा, आज मिली जमानत

National News inextlive from India News Desk