याद रहेगा ये मैच क्रिकेट फैन्स को

याद दिला दें कि 2007 में होने वाला इस टी-20 वर्ल्ड कप का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच था। सिर्फ इंडिया ही नहीं, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इसी मैच पर टिकी थीं। उस समय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  थे। कुल मिलाकर इस मैच के बाद धोनी  की किस्मत बदल गई। मैच की शुरुआत हुई भारत की बैटिंग के साथ।

ऐसे खड़ा किया था स्कोर

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर को खड़ा करने में सबसे बड़ा योगदान गौतम गंभीर का रहा। गौतम ने 75 रन बनाए। इन्होंने 54 बॉलों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़े। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 7.79 रन रेट के साथ 158 रन बनाने थे। आखिर में धोनी की बेहतरीन परफॉर्मेंस और किस्मत ने पाकिस्तान को जीतने नहीं दिया। पाकिस्तान 152 रन बनाकर ही हार गया।

और ऐसे बन गए थे धोनी क्रिकेट प्रेमियों के रियल हीरो

जल्द सामने होगा मैच स्क्रीन पर

बहुत जल्द रिलीज होने वाली है एम एस धोनी  पर बेस्ड फिल्म 'एमएस धोनी  : द अनटोल्ड स्टोरी'। इस फिल्म में भी 2007 के इस मैच को दिखाया गया है। फिल्म में धोनी  के रोल को एक्टर सुशांत सिंह प्ले कर रहे हैं। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी। अब ये तो वक्त बताएगा कि जब धोनी  से जुड़ी यादें उनके फैन्स के सामने स्क्रीन पर होंगी, तो फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।

और ऐसे बन गए थे धोनी क्रिकेट प्रेमियों के रियल हीरो

Cricket Newsinextlive fromCricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk