भारत में इंटरनेट स्पीड में बहुत पीछे

दरअसल, ओपनसिग्नल नाम के एक विशेष संस्थान ने हाल ही में इंटरनेट स्पीड को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया था, जिसमें बताया गया कि भारत में अभी 86.3 पर्सेंट 4G इंटरनेट की कवरेज है जो देश को इस मामले में टॉप बनाता है, लेकिन स्पीड के मामले में भारत इस समय 88 देशों में काफी पीछे है।

नये मोबाइल नंबर होंगे 13 डिजिट के, जानें आपके 10 डिजिट वाले का क्या होगा

दुनियाभर में भारत सबसे पीछे

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में भारत में 4G इंटरनेट की एवरेज स्पीड करीब 6.07 Mbps रही। इस मामले में अपना देश पड़ोसी मुल्कों से काफी पीछे रहा। बता दें कि पाकिस्तान में साल 2017 में 4G की औसत स्पीड 13.56 Mbps रही, वहीं श्रीलंका में  13.95 Mbps की स्पीड दर्ज की गई। रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि 4G इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत अभी दुनियाभर में सबसे पीछे है।

स्पीड के ममाले में यह देश सबसे आगे

बता दें कि दुनियाभर में इस समय 4G इंटरनेट की एवरेज स्पीड तकरीबन 16.9 Mbps है। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय 4G इंटरनेट स्पीड के मामले में सिंगापुर 44.31 Mbps के साथ सबसे ऊपर है। सिंगापुर के बाद टॉप 5 देशों में नीदरलैंड्स, नॉर्वे, साउथ कोरिया और हंगरी हैं। बता दें कि दुनियाभर में 30 देश ऐसे हैं, जिनमें 80 पर्सेंट से ज्यादा 4G इंटरनेट कवरेज है।

गाली देने से मिलती है मुसीबतों से लड़ने की हिम्मत! यकीन ना हो तो साइंस से पूछ लीजिए