विश्व कप जीतने वाली टीम रैंकिंग की वार्षिक अपडेट के बाद श्रीलंका से एक अंक से पिछड़ गई। ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर क़ायम है। वार्षिक अपडेट से पहले भारत के 119 अंक थे जबकि श्रीलंका के 116 मगर एक अगस्त को जारी नई रैंकिंग के अनुसार भारत के 117 अंक हो गए हैं और श्रीलंका के 118 अंक हैं।

वार्षिक रैंकिंग से पहले ऑस्ट्रेलिया के 129 अंक थे जिसमें एक अंक का सुधार हुआ और अब उसके 130 अंक हैं। रैंकिंग में वार्षिक अपडेट ताज़ा फ़ॉर्म को दिखाने के लिए किया जाता है। इस नई तालिका में एक अगस्त 2009 से हुए मैचों के नतीजे शामिल किए गए हैं। इससे पहले 2008-09 के नतीजे भी इस रैंकिंग में शामिल थे।

ऑस्ट्रेलिया मज़बूत

भारत ने 2008-09 में 17 वनडे जीते थे जबकि सिर्फ़ पाँच गँवाए थे मगर पिछले 12 महीनों में उसे नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि अब उसकी रैंकिंग पहले से गिर गई है।

उधर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क वनडे रैंकिंग में अपनी स्थिति और मज़बूत करना चाहते हैं। क्लार्क का कहना था, "ये ऑस्ट्रेलियाई टीम दुनिया में नंबर एक पर होने में गौरव महसूस करती है हालाँकि हम ये जानते हैं कि यहाँ बने रहने के लिए काफ़ी काम करने की ज़रूरत है."

क्वॉर्टर फ़ाइनल दौर में भारत के हाथों मिली हार की टीस अभी तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मन में है, "विश्व कप के क्वॉर्टर फ़ाइनल दौर में हार जाना काफ़ी निराशाजनक था और हमारी टीम ने घरेलू मैदान पर होने वाले अगले विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है."

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk