पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम को जीत

बता दें कि ऐसा पहली हुआ है जब द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम को लगातार तीन वनडे मैचों में द. अफ्रीकी की सरजमीं पर जीत मिली है। इससे पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में दो से अधिक मैच जीत नहीं पाई थी। भारत ने इससे पहले 1992-90 में सात मैचों की सीरीज 2-5 से गंवाई थी, जबकि 2010-11 में भारत 2-1 की बढ़त बनाने के बाद पांच मैचों की सीरीज 2-3 से हार गई थी।

ind vs sa तीसरे वनडे में कोहली के शतक,कुलदीप-चहल की फि‍रकी में फंसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी,बने यह मैच रिकॉर्डकेपटाउन में सुधरा रिकॉर्ड

इस ग्राउंड पर हुए पिछले मैचों की बात करें तो टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस ग्राउंड पर इन 26 सालों में तीन मैच हुए थे, जिसमें भारतीय टीम को एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब रकार्ड बराबर हो गया है। भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर रिकॉर्ड में दक्षिण अफ्रीका की बराबरी कर ली है। अब दोनों ही टीमें दो-दो मुकाबले जीतकर सामान्य स्तर पर आ चुकी हैं।

ind vs sa तीसरे वनडे में कोहली के शतक,कुलदीप-चहल की फि‍रकी में फंसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी,बने यह मैच रिकॉर्ड

कोहली की कप्तानी में भारत को मिली सबसे अधिक बढ़त

बता दें कि कप्तान विराट कोहली के अगुआई में भारत ने इस सीरीज में लगातार तीन मैच जीते हैं। अब तक भारतीय टीम किसी की कप्तानी में लगातार तीन मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई थी। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन के कप्तानी में 7 मैचों की वनडे सीरीज 1992-1993 में भारतीय टीम ने सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की थी। इसके बाद एमएस धोनी के कप्तानी में भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 2010-2011 में सिर्फ दो मैच जीता था।

ind vs sa तीसरे वनडे में कोहली के शतक,कुलदीप-चहल की फि‍रकी में फंसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी,बने यह मैच रिकॉर्डरनों की लिहाज से बड़ी जीत

रनों की लिहाज से दक्षिण अफ्रीका में यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 5 जनवरी 2011 को जोहानिसबर्ग में खेले गए मैच में टीम इंडिया सिर्फ एक रन से जीती थी।

ind vs sa तीसरे वनडे में कोहली के शतक,कुलदीप-चहल की फि‍रकी में फंसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी,बने यह मैच रिकॉर्ड

23 में 7 पर जीत

1992 दौरे को मिलाकर अब तक भारत ने अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें से इस सीरीज को मिलकर कुल 7 में उन्हें जीत मिली है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में उनके खिलाफ 20 मैच हुए, जिसमें सिर्फ चार मैच में जीत हुई थी।  

ind vs sa तीसरे वनडे में कोहली के शतक,कुलदीप-चहल की फि‍रकी में फंसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी,बने यह मैच रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk