स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष स्क्वैश (सिंगल) मुकाबले में भारत को निराशा हाथ लगी है। पहले दिन खेले गए इस मुकाबले में सौरव ने पहला राउंड तो पार कर लिया था। मगर दूसरे राउंड में उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी के साथ वह सिंगल्स प्रतिस्पर्धा से बाहर हो चुके हैं। अब सौरव के पास कोई मौका बचा है तो वो है मिक्स्ड डबल्स में खिताब जीतने का। इसमें वह दीपिका पल्लीकल के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरेंगे। आपको बता दें कि दीपिका पल्लीकल भारत के स्टार क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी हैं। ऐसे में कार्तिक भी सौरव से अच्छी तरह वाकिफ हैं। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जब सौरव ने देशवासियों से माफी मांगी तो कार्तिक ने उनका हौसला बढ़ाया।

दिनेश कार्तिक की पत्नी के हैं जोड़ीदार

सौरव ने ट्वीट कर अपनी हार को लेकर सभी से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा था कि, मैं इस हार को शब्दों से बयां नहीं कर सकता। मैं बेहद बिखरा हुआ महसूस कर रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे पिछले कई सालों से सपोर्ट करते आए हैं। मैं देशवासियों से माफी मांगना चाहता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। सौरव घोषाल के इस बेहद भावुक ट्वीट पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उन्हें समर्थन किया। कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा कि, 'अगर लोगों को यह पता चलेगा कि कॉमनवेल्थ खेलों के लिए पिछले कई महीनों में तुमने कितनी मेहनत की है, तो उन्हें पता चलेगा कि तुम किस दुख से गुजर रहे हो। दिनेश कार्तिक ने सौरव घोषाल का हौंसला बढ़ाते हुए लिखा कि डबल्स में जमकर खेलना, तुम्हें इसके लिए ताकत मिले।'

भारत को मिले अब तक 3 पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत का अभी तक प्रदर्शन अच्छा रहा है। पदक तालिका में भारत का तीसरा स्थान है। संजीता चानू को गोल्ड मेडल मिलते ही 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में 3 पदक आ गए हैं। पहले दिन भारत की मीराबाई चानू ने देश को पहला गोल्ड दिलाया था। वहीं पुरुष वर्ग में भारत के गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जीता था। वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 56 किलोग्राम कैटेगरी में 249 किग्रा वजन उठाया था।