97 रनों से जीती टीम इंडिया

मंगलवार को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। इंडिया ने 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। भारत के लिए अनमोलप्रीत सिंह और सरफराज खान ने अर्धशतक जड़े जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 43 रनों का योगदान दिया। लंका के लिए असिता फर्नांडो ने दस ओवरों में 43 रन देकर चार विकेट झटके। लाहिरू कुमारा और थिलन निमेश ने  दो-दो विकेट झटके।

भारत की बल्लेबाजी रही मजबूत

भारत के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत और कप्तान इशान किशन ने पारी की धीमी शुरुआत की। भारत ने पहले 8 ओवर  में केवल 23 बनाए। पंत 28 गेंदों पर 14 रन बनाकर फर्नांडों की गेंद पर आउट हुए। अगले ओवर में किशन भी कुमारा की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए। उन्होंने 25 गेंदों पर केवल 7 रनों का योगदान दिया। अनमोलप्रीत और सरफराज खान ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। 31वें ओवर में सरफराज 59 रन बनाकर फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए। सरफराज एक बार फिर अर्धशतक को बड़ी पारी में तब्दील करने से चूक गए।

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में अजेय टीम है भारत

टीम इंडिया अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में अजेय टीम रही है। नामीबिया की टीम को भारत ने क्वार्टर फाइनल में 197 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। तीन बार की विजेता भारत की कोशिश चौथी बार भी वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने की है। भारत की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है जो कि शुरू से ही अच्छी रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप 2016 में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया था। दूसरे सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान इशान किशन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सरफराज खान ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

गेंदबाजों ने बड़ाई भारत की शान

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में गेंदबाजों में तेज गेंदबाज अवेश खान खालिद अहमद और राहुल बाथम ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में लगतार सफलताएं दिलाई हैं। भारतीय टीम के पास विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं। अनमोलप्रीत, सुंदर और महिपाल लोमरुर ने रन रोकने के साथ साथ टीम को अहम समय पर विकेट भी दिलाए हैं।

सेमीफाइनल तक श्रीलंका का सफर

श्रीलंका की टीम का भी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में शानदार फॉर्म रहा है। उसने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। श्रीलंका ने तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 1998 में श्रीलंका ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई थी जहां उसे मौहम्मद कैफ की अगुआई वाली टीम से मात खानी पड़ी थी। टीम के सलामी बल्लेबाज अविश्का फार्नान्डो पर टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर करती है। काविन बनादारा, कप्तान चारिथा अस्लांका भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंदबाजी में लेग स्पिनर वानिडु हासारंगा पर टीम की जिम्मेदारी रही।

भारतीय टीम

ऋषभ पंत, इशांत किशन, अनमोल प्रीत सिंहस, सरफराज खान, अरमान जाफर, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोम रूर, मयंक डागर, राहुल बाथम, आवेश खान और खलील अहमद।

श्रीलंका टीम

अविश्का फर्नांडो, कविन बंडारा, कामिंदु मेंडीस, चरित असालंका, सामुमु असाहान, विषाद रांदिका, वानिदू हसारंगा, दामिथा सिल्वा, लाहिरु कुमारा, थिलान निमेश और आसिता फर्नांडो।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk