पिछले मैच में जिन एक्सपेरीमेंट्स की बदौलत इंडिया ने टी-20 वल्र्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी, उन्हीं एक्सपेरीमेंट्स ने शुक्रवार को सुपर-8 राउंड के पहले मैच में उसकी लुटिया डुबो दी। शेन वॉटसन (42 गेंद, 72 रन, 7 छक्के, 2 चौके) की तूफानी बैटिंग और डेविड वार्नर (नॉटआउट 41 गेंद, 63 रन, 3 छक्के, 7 चौके) के साथ उनकी 133 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत आस्ट्रेलिया ने इंडिया को 31 गेंदें बाकी रहते 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इससे पहले वाटसन ने तीन विकेट झटककर टीम इंडिया को 20 ओवर में 7 विकेट पर 140 रनों से आगे नहीं बढऩे दिया था।

इंडियन बैट्समेन का फ्लॉप शो
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन उसका कोई बैट्समैन टिक कर नहीं खेल सका। टिकना तो दूर जिस पिच पर वाटसन और वार्नर ने इंडिया की वाट लगाई, वहां इंडियन बैट्समेन रनों के लिए जूझते दिखाई दिए। उसकी ओर से सिर्फ दो छक्के लगे, जबकि आस्ट्रेलिया के लिए अकेले वाटसन ने ही 7 छक्के जड़ दिए। टीम इंडिया को एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग की कमी खली, जिन्हें इस मैच में भी मौका नहीं दिया गया। उनकी एब्सेंस में गौतम गंभीर (17) और इरफान पठान (31) ने इनिंग्स का आगाज किया। विराट कोहली (15), युवराज सिंह (8), धोनी (15) सभी फ्लॉप साबित हुए। रैना (26) ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। आर अश्विन 16 और हरभजन सिंह एक रन पर नॉटआउट लौटे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk