प्रेजेंट टाइम में अमेरिका फेसबुक का सबसे ज्यादा फेसबुक यूज करने वाला देश है. अमेरिका में इस टाइम 14.68 करोड़ लोग फेसबुक यूज करते हैं.

न्यूयॉर्क की ई मार्केट रिसर्च कंपनी 'ईमार्केटर' द्वारा किए गए एक रीसेंट रीसर्च के अकार्डिंग, इंडिया अभी फेसबुक के 7.7 पर्सेंट यूजर्स के साथ सेकेंड प्लेस पर है, लेकिन अमेरिका से काफी पीछे है.

ईमार्केटर ने हालांकि आगे कहा है कि लेकिन इंडिया की तेजी से बढ़ती पॉपुलेशन और फेसबुक का तेजी से बढ़ता यूज की वजह से 2016 तक ये फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर्स वाला देश हो जाएगा. खासकर तब जबकि चीन में फेसबुक के यूज पर रोक है.

इस रिसर्च के अकार्डिंग, दुनिया भर में तो फेसबुक के इस्तेमाल में कमी देखी जा रही है, लेकिन डेवलपिंग कंट्रीज में इसके यूज में आई तेजी के कारण वर्ल्ड लेवेल पर इसके यूज में आ रही गिरावट रुक सी गई है.

इंडिया में इस साल फेसबुक के यूजर्स के नंबर्स में सबसे तेज प्रोग्रेस नोटिस की गई है और इंडिया के यूजर्स का पर्सेंट 37.4 पर्सेंट तक पहुंच जाने की उम्मीद है.

मार्केट रिसर्चस के एकार्डिंग, इसी बीच इंडोनेशिया में यूजर्स के नंबर 28.7 पर्सेंट पर पहुंच गई, जबकि मेक्सिकों में यह 21.1 पर्सेंट पर पहुंच गई है.

ईमार्केटर के अनुमान के मुताबिक इस वर्ष दुनियाभर में किसी भी उपकरण के माध्यम से सोशल नेटवर्किं ग से जुड़ने वाले लोगों की संख्या 1.61 अरब प्रति महीने रहेगी. इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में सोशल नेटवर्किं ग का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में 14.2 फीसदी का इजाफा हुआ.

ईमार्केटर के एकार्डिंग किसी देश की कुल पॉपुलेशन के रेशो में सबसे ज्यादा सोशल नेटवर्किंग साइटोस को यूज करने वाला देश नीदरलैंड है, जहां देश की टोटल पॉपुलेशन का 63.5 पर्सेंट पॉपुलेशन सोशल नेटवर्किंग साइटोस का यूज करती है.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive