हम सभी को बचपन से सिखाया जाता है कि अपनी गल्तियों को एग्जांप्ल बना का अगर मेहनत करोगे तो सक्सेज जरूर मिलेगी, लेकिन आस्ट्रेलिया के टूअर पर गयी इस इंडियन टीम ने शायद अपनी गलतियों से सीखना और उनको सुधार कर आगे बढ़ना दोनों लेसन्स भुला दिए हैं। यही वजह है कि वह उन्हीं गलतियों को बार बार कर रही है जिनसे उसे शर्मिंदा होना पड़ा।

प्रेक्टिस सेशन को नजर अंदाज करने का जो बलंडर टीम ने किया उसका असर मैदान पर उनके खेल में दिखा। जिस पिच पर आस्ट्रेलिया के एक नए प्लेयर ने फोर्थ फास्टेस्ट सेंचुरी बना दी उसी पिच पर इंडिया की दिग्गज तिकड़ी पानी भी नहीं मांग सकी।

आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले ही यह पता था कि वहां कि पिच का मिजाज अपने देश की पिच से फर्क होता है। इसके बावजूद ना तो यहां और ना ही आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद टीम में इस पर कोई खास कंसर्न या प्लानिंग की नतीजा हार दर हार दर हार।

आज का खेल खत्म होने तक यह साफ दिख रहा है कि इस टेस्ट का नतीजा भी पिछले दो टेसट मैच जैसा ही होने वाला है। यह सीरीज तो हमने गंवा ही दी अब तो बस उम्मीद कर सकते हैं कि वन डे और श्री लंका के साथ ट्राई सीरीज में हमारी कागजों पर बेस्ट टीम कुछ कमाल दिखा सके।
आज का स्कोर

India 1st Inn 161/10

Umesh Yadav (51/5)

Australia 1st Inn 369/10

David Warner       180

India 2end Inn  88/4

Rahul Dravid   (32) 

Virat Kohli      (21)

Trail by        120

Mitchell Starc (14/2)

Cricket News inextlive from Cricket News Desk